Bihar Celebrates 100 Years of CPI and 109th Birth Anniversary of Chandrashekhar जयंती पर याद किये गये जननायक चंद्रशेखर, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBihar Celebrates 100 Years of CPI and 109th Birth Anniversary of Chandrashekhar

जयंती पर याद किये गये जननायक चंद्रशेखर

बेगूसराय में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल और जननायक चंद्रशेखर की 109वीं जयंती मनाई गई। समारोह में भाकपा कार्यकर्ताओं ने झंडा बैनर से सजाए गए कमली महतो स्मारक भवन में कार्यक्रम आयोजित किया। अनिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 26 Dec 2024 07:47 PM
share Share
Follow Us on
जयंती पर याद किये गये जननायक चंद्रशेखर

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के 100 साल एवं जननायक चंद्रशेखर की 109वीं जयंती को पूरे जिले में भाकपा कार्यकर्ताओं ने समारोह आयोजित कर मनाया। बेगूसराय अंचल परिषद की ओर से कमली महतो स्मारक भवन रजौड़ा को झंडा बैनर से आकर्षक तरीके से सजाया गया। अहले सुबह स्मारक भवन निर्माण समिति के संयोजक अनिल कुमार अंजान ने झंडोतोलन किया। इसके बाद मोटरसाइकिल जुलूस निकाला गया। रजौड़ा, जिनेदपुर, खम्हार, मोहनपुर होते हुए वनद्वार चौक पर पहुंचकर जननायक चंद्रशेखर की आंदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। अनिल कुमार अंजान ने कहा कि वनद्वार एवं बेगूसराय अंचल के लिए यह गर्व की बात है कि जननायक चंद्रशेखर का न सिर्फ यहां ननिहाल है बल्कि इसी धरती पर ही पैदा भी लिये। अध्यक्षता अवकाश प्राप्त शिक्षक ज्योतिंद्र प्रसाद सिंह ने की। कार्यक्रम में अन्य लोगों के अलावे पार्टी नेता कां श्याम बहादुर सिंह, सुनील कुमार, शंभू देवा, विवेकानंद राय, राम शंकर ठाकुर, जवाहर कुमार शर्मा, माले नेता अशोक सिंह, कां केदार भारती, राम पदारथ सिंह, दिनेश सिंह, भगवान महतो, भागीरथ सिंह भी मौजूद थे ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।