ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायदो कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद से बीहट नगर प्रशासन अलर्ट

दो कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद से बीहट नगर प्रशासन अलर्ट

बीहट नगर परिषद के कई वार्ड से सटे बरौनी के पिपरादेवस पंचायत से दो कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद से बीहट नगर प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया...

दो कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद से बीहट नगर प्रशासन अलर्ट
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायWed, 15 Apr 2020 07:02 PM
ऐप पर पढ़ें

बीहट नगर परिषद के कई वार्ड से सटे बरौनी के पिपरादेवस पंचायत से दो कोरोना संक्रमित मरीज के मिलने के बाद से बीहट नगर प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गया है। नगर प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर कई उपाय किये जा रहे हैं। पिपरादेवस पंचायत की चौहद्दी में आने वाले बीहट नगर परिषद के कई वार्डो को जहां सील कर दिया है। वार्डो के मुख्य मार्ग की बांस बल्ले से बैरकेडिंग कर दी गयी है। कई वार्डो में चेक पोस्ट बनाकर वार्ड में आने जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। बीहट नगर परिषद के वार्ड एक, दो व तीन के लिए मृगेन्द्र कोल स्टोरेज के पास, वार्ड चार व पांच के लिए राजवाड़ा संतोषी माता मंदिर के पास, वार्ड छह के लिए रेलवे सप्लाई डिपों के पास व बीहट नगर परिषद के वार्ड- 15 बीहट मसनदपुर टोला में सुरेश सिंह के घर के पास चेकपोस्ट बनाये गये हैं। पूरे नगर परिषद क्षेत्रों में एक्टिव केस सर्च अभियान के जरिये घर-घर जाकर लोगों से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी भी प्राप्त की जा रही है। वहीं, दूसरी ओर पूरे नगर परिषद क्षेत्र में सैनेटाइजर के छिड़काव का कार्य शुरू कर दिया है। पहले एनटीपीसी की मदद से अग्निशमन गाड़ी के जरिये बीहट नगर परिषद क्षेत्र में सैनेटाइजर का छिड़काव किया गया। अग्निशमन गाड़ी से गली मुहल्लों में सेनेटाइजर का छिड़काव करने में दिक्क्त आने पर नगर परिषद के पानी के टंकी में ही मोटर लगाकर छिड़काव का काम शुरू किया गया है। बीहट नगर परिषद के कार्यपालक अधिकारी ब्रजकिशोर राम व मुख्य पार्षद रजनीश कुमार ने बताया कि ट्रैक्टर के जरिये उक्त पानी टंकी से हर गली व मुहल्ले में सैनेटाइजर का छिड़काव किया जायेगा। बुधवार को कार्यपालक अधिकारी व मुख्य पार्षद ने उस गाड़ी को छिड़काव के लिए रवाना किया। कार्यपालक अधिकारी व मुख्य पार्षद ने नप क्षेत्रों के लोगों से लॉकडाउन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें