ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायबीहट व मटिहानी की टीम बनी संयुक्त विजेता

बीहट व मटिहानी की टीम बनी संयुक्त विजेता

न्यू बेगूसराय कबड्डी संघ तथा बीहट स्टूडेंट क्लब के बैनर तले आयोजित राज्यस्तरीय महिला-पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में जहां पुरुष वर्ग का मुकाबला बराबरी का...

बीहट व मटिहानी की टीम बनी संयुक्त विजेता
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSun, 15 Mar 2020 07:53 PM
ऐप पर पढ़ें

न्यू बेगूसराय कबड्डी संघ तथा बीहट स्टूडेंट क्लब के बैनर तले आयोजित राज्यस्तरीय महिला-पुरुष कबड्डी प्रतियोगिता में जहां पुरुष वर्ग का मुकाबला बराबरी का रहा। बीहट तथा मटिहानी दोनों टीमों के द्वारा 42-42 अंक अर्जित करने की वजह से दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया। महिला वर्ग में बीहट ने सहरसा को हराकर शील्ड पर कब्जा जमाया। बीहट के चंद्रभूषण को बेस्ट रेडर तथा टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया। न्यू कबड्डी फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष सर्वेश कुमार, बरौनी रिफाइनरी के डीपीएम अजय कुमार, पूर्व विधायक अवधेश राय, बीटीएमयू नेता आशुतोष कुमार मुन्ना, प्रमोद सिंह, डॉ संजीत, डॉ संजीव, उपमेयर राजीव रंजन कुमार, डॉ. मुकेश कुमार समेत अन्य अतिथियों ने विजेता तथा उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच शील्ड तथा पुरस्कार का वितरण किया। विजेता टीम को शील्ड के साथ नकद 4100 तथा उपविजेता टीम को 3100 रुपये पुरस्कार भी दिए गए। सर्वेश कुमार ने कहा कि समाज को जोड़ने में खेल की महती भूमिका होती है।मैच में निर्णायक पप्पू, किसलय, रंजीत, प्रसन्ना प्रशान्त, स्कोरर कुंदन एवं अप्पू थे। उद्घोषक श्रीराम शर्मा, अमरेश कुमार एवं प्रभात किशोर थे। मौके पर क्लब के महासचिव नवल किशोर सिंह, नेपो सिंह, अजय सिंह, न्यू कबड्डी फेडरेशन के राज्य सचिव राजकिशोर, झारखंड कबड्डी संघ के सचिव मनोज कुमार, जिला सचिव किसलय कुमार, रासपा जिलाध्यक्ष सिंटू कुमार सिंह, कमल वत्स, रामाधार सिंह, जगदीश शर्मा, रामरतन सिंह जीतो, राजनीति सिंह, विमला देवी, संदीप कुमार शर्मा भी मौजूद थे। इसके पूर्व पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल मुकाबले में मटिहानी ने मुंगेर को 53-21 तथा बीहट टीम ने सहरसा को 65-32 अंकों के अंतर के हराकर फाइनल में पहुंची थी। बीहट में जननायक चंद्रशेखर सिंह की जयंती के मौके पर राज्यस्तरीय शहीद संत-विन्देश्वरी पुरुष कबड्डी तथा सुभाषिनी शर्मा स्मृति महिला कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें