ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायबेगूसराय : रेलवे कारखाना में रोजगार सुनिश्चित के लिए युवाओं ने किया चरणबद्ध आंदोलन

बेगूसराय : रेलवे कारखाना में रोजगार सुनिश्चित के लिए युवाओं ने किया चरणबद्ध आंदोलन

स्थानीय युवाओं को रेलवे कारखाना में रोजगार सुनिश्चित कराने को लेकर शुक्रवार से इलाके के युवकों ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया...

बेगूसराय : रेलवे कारखाना में रोजगार सुनिश्चित के लिए युवाओं ने किया चरणबद्ध आंदोलन
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायFri, 11 Oct 2019 11:16 PM
ऐप पर पढ़ें

स्थानीय युवाओं को रेलवे कारखाना में रोजगार सुनिश्चित कराने को लेकर शुक्रवार से इलाके के युवकों ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया है। इसके तहत गढ़हरा में निर्मित रेलवे लोकोमोटिव शेड के मुख्य द्वार पर युवा विकास मोर्चा के बैनर तले युवकों ने धरना देकर अपनी मांग उठाई और मांग की अनदेखी किए जाने पर उग्र आंदोलन शुरू करने की चेतावनी भी दी। धरना सभा का नेतृत्व मोर्चा के संजोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव ने किया। उन्होंने कहा कि रेल प्रशासन के सौतेले व्यवहार के कारण गढ़हरा बरौनी औद्योगिक रेल नगरी उपेक्षा का शिकार है। इसका ज्वलंत उदाहरण है कि यह विगत तीन वर्षों से पूरी तरह बनकर तैयार है लेकिन अब तक इसका उद्घाटन भी नहीं किया जा सका है। यह भारत के आधुनिकतम लोकोमोटिव शेडों में शुमार बताया जा रहा है लेकिन अब तक इसके उद्घाटन की पहल तक नहीं की जा सकी है। इस मामले में केन्द्र सरकार व रेल मंत्रालय की उदासीनता पर आक्रोश जताते हुए वक्ताओं ने कहा कि अब आंदोलन के सिवा कोई दूसरा विकल्प नहीं बचा है। रेल प्रशासन को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि लोकोमोटिव शेड का अविलंब उद्घाटन कर इसमें स्थानीय युवाओं को रोजगार सुनिश्चित नहीं किया गया तो जल्द ही निर्णायक आंदोलन शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जन्मस्थली व बिहार केसरी की कर्मभूमि गढ़हरा बरौनी रेल नगरी हमेशा से उपेक्षा का शिकार बनती रही है। आज लोकनायक जयप्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर सत्याग्रह आंदोलन शुरू करने का संकेत भी दिया गया। मोर्चा संयोजक श्री कुमार ने कहा कि ईस्ट सेंट्रल रेलवे हाजीपुर के अंतर्गत सोनपुर मंडल के गढ़हरा यार्ड स्थित भारत का आधुनिक नवनिर्मित 125 हाई हॉर्स पॉवर लोकोमोटिव शेड का अविलंब उद्घाटन करने और इसमें प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से स्थानीय युवाओं की भागीदारी समेत स्थानीय रेल से सम्बंधित समसयाओं को लेकर वर्षों से आंदोलन किया जा रहा है। इस शेड का निर्माण क़रीब तीन वर्ष पूर्व होने के बावजूद मोर्चा के द्वारा गढ़हरा की खाली पड़ी भूमि पर रेलवे का कल-कारखाना खोलने, और गढ़हरा-बरौनी के विकास को लेकर क़रीब दो दशक से आंदोलन किया जा रहा है है। उक्त रेलवे लोकोमोटिव शेड का निर्माण होने के बाद इसके उद्घाटन व इसमें स्थानीय युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर तीन वर्षों से मोर्चा के द्वारा धरना-प्रदर्शन, भूख हड़ताल, घेरा डालो डेरा डालो आदि आंदोलन किया गया है। इसके बावजूद सरकार व रेल मंत्रालय के अलावा स्थानीय सांसद व विधायक भी इस मामले में संवेदनहीन बने हुए हैं। धरना में सत्यजीत राज, अरविंद राम, शिवम कुमार, निरंजन कुमार, विजय कुमार, मो. समामुल्लाह, गोस्वामी पासवान, विजय कुमार, सुजीत , प्रह्लाद , अमन, बादल, अरुण , विक्की कुमार, धीरज कुमार, वीरेंद्र कुमार, मो. रेहान, राजकुमार,दिवाकर कुमार सहित जिलेभर से सैकड़ों युवकों ने भाग लिया। धरना के बाद युवा विकास मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ मंडल अभियंता के माध्यम से पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के महाप्रबंधक को चार सूत्री मांगों के समर्थन में स्मार-पत्र सौंपा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें