बॉल बैडमिंटन के राज्य चैम्पियनशिप में भाग लेने बेगूसराय की टीम रवाना
फोटो नं. 18, हाजीपुर में होने वाले सबजूनियर तथा सीनियर बॉल बैडमिंटन के स्टेट चैम्पियनशिप में भाग लेने हाजीपुर जाने वाली बेगूसराय टीम के खिलाड़ी।

बीहट, निज संवाददाता। हाजीपुर में 13 से 15 सितंबर तक होने वाले सबजूनियर तथा सीनियर बॉल बैडमिंटन चैम्पियनशिप में भाग लेने बेगूसराय की बालक-बालिका टीम शुक्रवार को हाजीपुर के लिए रवाना हुई। बरौनी आरपीएफ थानाध्यक्ष लोकेश साह ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन करने की शुभकामना देकर टीम को विदा किया। इसके पूर्व बीहट नगर परिषद के उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार ने टीम के सभी खिलाड़ियों को ट्रेकशूट प्रदान किया। बेगूसराय जिला बॉल बैडमिंटन संघ के सचिव विकास कुमार ने बताया कि बीहट में आरसीएसएस कॉलेज में 15 दिनों के प्रशिक्षण कैंप के बाद सब जूनियर तथा सीनियर स्टेट चैम्पियनशिप के लिए बेगूसराय टीम की घोषणा की गई।
जिला सीनियर महिला टीम में कोमल कुमारी (कप्तान), पूनम कुमारी, युक्ता रानी, कशिश कुमारी, अंजलि कुमारी, अमृति कुमारी, सुहाना, रेशमी, मनीषा तथा कंचन एवं पुरूष टीम में आर्यन (कप्तान), शशांक, राहुल, छोटू, मनीष, गुलशन, सोनू, नैतिक, अंकित तथा मोनू कुमार शामिल हैं। वहीं, सब जूनियर बालक वर्ग में अंशु कुमार, ललन, नैतिक, आदित्य, शिवम, अभिषेक, अंकित, सानू तथा बालिका टीम में खुशी, माही-एक, माही-दो, लीली, मुस्कान, सृष्टि, आरूषि, अंकिता, वैष्णवी, नैना शामिल हैं। अंशु कुमारी महिला तथा विकास कुमार पुरूष टीम के कोच नियुक्त किये गये हैं। जिला सचिव ने बताया कि स्टेट चैम्पियनशिप में अच्छे खेल प्रदर्शन के आधार पर खिलाड़ियों का चयन राज्य टीम में भी होना है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




