ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायबेगूसराय : गंगा स्नान के साथ सिमरिया में राजकीय कल्पवास मेला शुरू, जुटने लगी श्रद्धालुओं भीड़

बेगूसराय : गंगा स्नान के साथ सिमरिया में राजकीय कल्पवास मेला शुरू, जुटने लगी श्रद्धालुओं भीड़

रविवार को सिमरिया में शरद पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के साथ सवा माह तक चलने वाले राजकीय कल्पवास मेला शुरू हो गया। कल्पवास मेला शुरू होने व शरद पूर्णिमा रहने की वजह से सिमरिया गंगाघाट में स्नान...

रविवार को सिमरिया में शरद पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के साथ सवा माह तक चलने वाले राजकीय कल्पवास मेला शुरू हो गया। कल्पवास मेला शुरू होने व शरद पूर्णिमा रहने की वजह से सिमरिया गंगाघाट में स्नान...
1/ 2रविवार को सिमरिया में शरद पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के साथ सवा माह तक चलने वाले राजकीय कल्पवास मेला शुरू हो गया। कल्पवास मेला शुरू होने व शरद पूर्णिमा रहने की वजह से सिमरिया गंगाघाट में स्नान...
रविवार को सिमरिया में शरद पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के साथ सवा माह तक चलने वाले राजकीय कल्पवास मेला शुरू हो गया। कल्पवास मेला शुरू होने व शरद पूर्णिमा रहने की वजह से सिमरिया गंगाघाट में स्नान...
2/ 2रविवार को सिमरिया में शरद पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के साथ सवा माह तक चलने वाले राजकीय कल्पवास मेला शुरू हो गया। कल्पवास मेला शुरू होने व शरद पूर्णिमा रहने की वजह से सिमरिया गंगाघाट में स्नान...
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSun, 13 Oct 2019 10:18 PM
ऐप पर पढ़ें

रविवार को सिमरिया में शरद पूर्णिमा के मौके पर गंगा स्नान के साथ सवा माह तक चलने वाले राजकीय कल्पवास मेला शुरू हो गया। कल्पवास मेला शुरू होने व शरद पूर्णिमा रहने की वजह से सिमरिया गंगाघाट में स्नान करने के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। 13 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक चलने वाले राजकीय कल्पवास मेले का ध्वजारोहण संत-महात्माओं के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ किया जाएगा। अखिल भारतीय सर्वमंगला सिद्धाश्रम के संस्थापक स्वामी चिदात्मन जी महाराज ने कहा कि सिमरिया धाम में राजा विदेह के समय से ही कार्तिक मास में कल्पवास मेले की परंपरा रही है। उड़ीसा खालसा के महंत साधु गदाधर दास ने कहा कि दुनियां के अच्छे व भले के लिए कार्तिक मास में संत-महात्मा एक से सवा माह तक गंगातट किनारे रह गंगा सेवन करते हैं। खालसा राम निहोरा सेवा शिविर के महंत मिथिलेश दास उर्फ बौआ हनुमान ने कहा कि वे अपने 300 से अधिक शिष्यों के साथ पिछले 30 वर्षों से लगातार मोक्ष की प्राप्ति के लिए कार्तिक मास में सिमरिया गंगातट किनारे पहुंच कल्पवास करते आ रहे हैं।सिमरिया कल्पवास मेले में खुला मेला थानाराजकीय कल्पवास मेला सिमरिया में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के लिए जिला प्रशासन के द्वारा रविवार को मेला परिसर में अस्थाई मेला थाना खोला गया। बरौनी इंस्पेक्टर सह मेला थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि कल्पवास मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की बेहतर सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी। इसको लेकर मेला परिसर में ही थाना खोला गया है। बताया कि इसके अलावे मेला परिसर के गंगाघाट किनारे, खालसा शिविर के समीप, अस्पताल, वाच टावर पर पुलिस बल व पुलिस पदाधिकारी को तैनात किया जाएगा। कल्पवास मेले में धीमी गति से हो रहे कार्य 13 अक्टूबर से 17 नवम्बर तक सिमरिया में चलने वाले राजकीय कल्पवास मेले में कल्पवासियों को सुविधा के लिए धीमी गति से कार्य हो रहा है। इस वजह से कल्पवासियों को परेशानी का सामना करना पर रहा है। खालसा जनसेवा समिति के अध्यक्ष सह खखड़ बाबा खालसा के महंत विष्णुदेवा चार्य ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा कल्पवासियों के द्वारा धीमी गति में कार्य किया जा रहा है। अधिकारियों के निर्देश के बावजूद खालसा शिविर के समीप शव का दाह संस्कार किया जा रहा है। जमीन की सफाई व समतलीकरण कार्य धीमी गति से होने की वजह से संत-महात्माओं को परेशानी हो रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें