आठवां जिला प्रीमियर लीग का आयोजन दो जनवरी से
जिला प्रीमियर लीग का ट्रॉफी का हुआ अनावरण... ट्रॉफी के मौके पर मौजूद डीटीओ मनोज कुमार, संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, संयोजक निराला कुमार,सचिव मृत्युं

बेगूसराय, हमारे संवाददाता। प्रीमियर लीग का आयोजन दो जनवरी से गांधी स्टेडियम में शुरू होगा। जिला प्रीमियर लीग के संयोजक निराला कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि बीपीएल का ट्रॉफी का अनावरण रिफाइनरी स्थित स्टेडियम में जिला परिवहन अधिकारी मनोज कुमार, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, बीपीएल के मुख्य संरक्षक निरंजन सिंह, कृष्ण मोहन पप्पू, सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, गौरव भारद्वाज ने संयुक्त रूप से किया। संघ के सचिव ने बताया कि इस बार जिला प्रीमियर लीग में छह टीमें भाग ले रही हैं। सभी छह टीम को दो ग्रुप में बांटा गया है। प्रत्येक टीम को लीग स्टेज पर तीन-तीन मैच खेलने को मिलेंगे। उसके बाद प्वांइट्स टेबल रैंक के आधार पर सुपर चार की टीम नॉकआउट दौर के लिए क्वालिफाई करेगी। साथ ही, नॉकआउट में आईपीएल की तर्ज पर क्वालीफायर वन, एलिमिनेटर एवं क्वालीफायर-टू खेला जाएगा। फ़ाइनल मुक़ाबला क्वालीफ़ायर-वन व क्वालीफ़ायर-टू के विजेता के बीच खेला जाएगा। इस बीपीएल लीग में भाग लेने वाली छह टीमें हैं। इनमें बॉम्बे फ़ैशन सुपर किंग्स, अशोका अचीवर्स, भारत स्पोर्ट्स, न्यू लुक्स नाईट राइडर्स, इमरजेंसी हेल्प लाइनर्स व रॉयल हेड टर्नर्स हैं। सभी मैच उजले बॉल से 21-21 ओवर का होगा। सभी खिलाड़ी के ड्रेस रंगीन होंगे। इसमें क्रिकेट प्रेमियों को 13 मैच देखने को मिलेंगे। इसका लाइव प्रसारण यू-ट्यूब पर होगा। इससे दूर बैठे क्रिकेटप्रेमी भी इस लीग के मैच का आनंद उठा सकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।