Begusarai Cricket League Nagar Club Defeats Chhaudahi by Six Wickets बेगूसराय के खिलाड़ी राज्य स्तर पर कर रहे हैं बेहतर प्रदर्शन: गिरिराज, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBegusarai Cricket League Nagar Club Defeats Chhaudahi by Six Wickets

बेगूसराय के खिलाड़ी राज्य स्तर पर कर रहे हैं बेहतर प्रदर्शन: गिरिराज

फोटो नं.03, जिला क्रिकेट संघ की ओर से गांधी स्टेडियम में आयोजित सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, विधायक कुंदन कुमार, संघ के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 26 Dec 2024 08:14 PM
share Share
Follow Us on
बेगूसराय के खिलाड़ी राज्य स्तर पर कर रहे हैं बेहतर प्रदर्शन: गिरिराज

बेगूसराय, हमारे संवाददाता। जिला क्रिकेट संघ की ओर से गांधी स्टेडियम में आयोजित सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग में गुरुवार को बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब और छौड़ाही क्रिकेट क्लब के बीच मैच खेला गया। इसमें बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए छौड़ाही क्रिकेट क्लब की टीम ने 27 ओवर में 128 रनों की ही पूरी टीम ऑल आउट हो गई। छौड़ाही क्रिकेट क्लब की ओर से जीतू ने 58 व हर्ष ने 29 रन बनाए। बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से बंटी ने तीन विकेट लिए। जबकि, सार्थक, दिलजीत व संजीव रंजन ने 2-2 विकेट झटके। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम ने 17 ओवर में चार विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लिया। बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की ओर से मुरारी ने 58 व राहुल ने 36 रन बनाए। छौड़ाही क्रिकेट क्लब की ओर से शुभम ने दो व कमल ने एक विकेट लिए। इस तरह से बेगूसराय नगर क्रिकेट क्लब की टीम ने छौड़ाही क्रिकेट क्लब को छह विकेट से हराया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ के सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, मो. शकील, आशीष कुमार गुप्ता ने संयुक्त रूप से प्रदान मुरारी को प्रदान किया गया। इससे पूर्व बेगूसराय के सांसद सह केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर मैच का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ का यह एक बहुत ही सराहनीय प्रयास है। ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी को भी जिलास्तर पर खेलने का अवसर दे रहा है। आने वाले समय में क्रिकेट को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार स्तर पर आज बेगूसराय सबसे अगले पायदान पर खड़ा है और यहां के बच्चे राज्य स्तर पर भी बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। इसके लिए बेगूसराय जिला क्रिकेट संघ बधाई का पात्र है। विधायक कुंदन कुमार ने भी खिलाड़ियों की हौसला आफजाई की। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजीव वर्मा, जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष सुनील कुमार, उपाध्यक्ष प्रवीण कुमार, सचिव मृत्युंजय कुमार वीरेश, संयुक्त सचिव बंटी कुमार, कोषाध्यक्ष निगम कुमारी, कृष्ण मोहन पप्पू, निरंजन कुमार सिंह, सुमित सन्नी, निराला कुमार आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।