Baruni Junction Faces Accessibility Issues for Disabled and Elderly Passengers प्लेटफॉर्मों पर ट्रेन पकड़ने जाने वाले दिव्यांगों व बुजुर्गों के छूट रहे पसीने, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBaruni Junction Faces Accessibility Issues for Disabled and Elderly Passengers

प्लेटफॉर्मों पर ट्रेन पकड़ने जाने वाले दिव्यांगों व बुजुर्गों के छूट रहे पसीने

लीड पेज 5:::::::::छोर से किसी तरह घेराबंदी पार कर व्हीलचेयर से प्लेटफार्म पर जाते बुजुर्ग। बरौनी, निज संवाददाता। रेल प्रशासन द्वारा बरौनी जंक्शन की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी गई है। अब रेलकर्मी हों...

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायThu, 26 Dec 2024 08:13 PM
share Share
Follow Us on
प्लेटफॉर्मों पर ट्रेन पकड़ने जाने वाले दिव्यांगों व बुजुर्गों के छूट रहे पसीने

बरौनी, निज संवाददाता। रेल प्रशासन द्वारा बरौनी जंक्शन की चारों तरफ से घेराबंदी कर दी गई है। अब रेलकर्मी हों या रेलयात्री सभी फुट ओवरब्रिज से ही स्टेशन पर आते-जाते हैं। प्लेटफॉर्म पर जाने के वैकल्पिक मार्गों की लोहे के गेट से घेराबंदी कर दिए जाने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। खासकर दिव्यांगों व बुजुर्गों को मौजूदा व्यवस्था में अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। बताया गया है कि बरौनी जंक्शन पर दिव्यांगों व बुजुर्गों के आवागमन के लिए कोई सुगम मार्ग नहीं है। स्टेशन के नीचे के पहले चालू सभी रास्तों को लोहे के गेट से घेराबंदी कर बंद कर दिया गया है। बरौनी जंक्शन के पूरब व पश्चिम दोनों तरफ से आने-जाने वाले रास्ते को भी बंद कर दिया गया है। ऐसी सूरत में सबसे अधिक परेशानी दिव्यांग, लाचार, बीमार व बुजुर्ग यात्रियों को झेलनी पड़ रही है। ऐसे लोगों के लिए भी बरौनी मुख्य टिकट घर से अब प्लेटफार्म पर जाने के लिए सिर्फ फुट ओवरब्रिज ही एकमात्र रास्ता है। ऐसी स्थिति में व्हीलचेयर के सहारे आने-जाने वाले यात्रियों को कितनी फजीहत झेलनी पड़ती है, इसका सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है। इसके अलावा बरौनी स्टेशन पर स्थित पार्सल कार्यालय से सामान बुक कराने व पार्सल छुड़ाने वाले लोगों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। साथ ही, कुलियों के समक्ष भी परेशानी बनी है। इधर, न्यू बरौनी स्टेशन पर भी दिव्यांगों व बुजुर्गों को प्लेटफार्म पर आने-जाने के लिए रैंप की सुविधा नहीं है। ऐसी सूरत में व्हील चेयर की बात करना भी बेमानी होगी। ट्रेन पकड़ने के लिए उन्हें जल्दबाजी में या तो ट्रैक फांदने को मजबूर होना पड़ता है या फिर वे तकलीफ सहकर फुट ओवरब्रिज के जरिये प्लेटफार्म तक पहुंचते हैं। दैनिक यात्री स्थानीय अधिकारियों को रैंप निर्माण का प्रस्ताव पहुंचा चुके हैं। देव कुमार, अरुण श्रीवास्तव, रंजीत साह, उमेश सिंह आदि ने रेल प्रशासन से इस मामले में अविलंब संज्ञान लेकर कारगर पहल करने का अनुरोध किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।