Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsBakhri Faces Power Supply Issues Despite Efforts Local Officials Take Action
बखरी पावर सब-स्टेशन के पांच फीडरों में घंटों बाधित रही बिजली

बखरी पावर सब-स्टेशन के पांच फीडरों में घंटों बाधित रही बिजली

संक्षेप: मामूली बारिश व हवा के झोंकों में भी गुल हो जाती है बिजली करने लगे हैं। शुक्रवार की सुबह डरहा स्थित पावर सब स्टेशन से जुड़े पांच फीडर की बिजली घंटों बाधित रही। सभी फीडरों के लाइन को सुबह के करीब 6 बजे...

Fri, 25 July 2025 08:27 PMNewswrap हिन्दुस्तान, बेगुसराय
share Share
Follow Us on

बखरी, निज संवाददाता। लगातार कोशिश के बावजूद बखरी में विद्युत आपूर्ति सिस्टम दुरुस्त नहीं हो सका है। इलाके में मामूली बारिश और हवा को वजह को बताकर बिजली आपूर्ति को बाधित कर दिया जाता है। ऐसे में लोग अब कई तरह के सवाल भी खड़े करने लगे हैं। शुक्रवार की सुबह डरहा स्थित पावर सब स्टेशन से जुड़े पांच फीडर की बिजली घंटों बाधित रही। सभी फीडरों के लाइन को सुबह के करीब 6 बजे बंद किया गया। इसके बाद कई घंटे बाद आपूर्ति शुरू की गई। जानकार बताते हैं कि हवा और बारिश की वजह से लाइन को बंद किया गया है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

वहीं कई जगह फाल्ट की समस्या भी आई है। बखरी फीडर को सुबह 6 बजे के बाद 9:10 में, रामपुर को 11:55 में, घाघरा को 10:30 बजे, परिहार फीडर को 11:30 बजे तथा अकहा फीडर को सुबह 6 बजे के बाद 11:10 पर चालू किया गया है। वार्ड पार्षद सह अधिवक्ता मधुसूदन महतो कहते है कि हल्की बारिश या हवा चलने पर भी विद्युत आपूर्ति को पूरी तरह से बंद कर दिया जाता है। ऐसे में सवाल उठता है कि देश के उन राज्यों में, जहां मौसम हमेशा प्रतिकूल रहता है, वहां कैसे निर्बाध बिजली आपूर्ति संभव है और बखरी में क्यों नहीं? यहां बखरी फीडर - 2 नया फीडर बनाया जा रहा है, लेकिन लंबे समय के बाद भी इसे चालू नही किया गया है। अगर यह चालू हो जाए तो बखरी नगर और इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों की बिजली आपूर्ति में बड़ा सुधार संभव है। वर्तमान में बखरी फीडर से ही इन इलाकों के साथ साथ ग्रामीण इलाके वैरवा, महादेवचक जैसे गांव जुड़े हुए हैं। जानकारों का कहना है कि यदि इन गांवों को चकहमीद पावर सब स्टेशन से जोड़ दिया जाए तो इन क्षेत्रों की बिजली समस्या काफी हद तक सुलझ सकती है। स्थिति यह है कि अगर किसी एक ट्रांसफॉर्मर में फॉल्ट आता है तो पूरा बखरी फीडर ठप हो जाता है। ट्रांसफॉर्मरों में स्विच नहीं है। स्थानीय लोगों ने बिजली अधिकारियों से आग्रह किया है कि मेंटेनेंस व्यवस्था को दुरुस्त किया जाए। पुराने उपकरणों को बदला जाए और बखरी फीडर-2, के साथ साथ घाघरा और परिहारा के अतिरिक्त फीडर को शीघ्र चालू किया जाए ताकि बिजली आपूर्ति नियमित हो सके और उपभोक्ताओं को राहत मिल सके। बखरी में लचर विद्युत व्यवस्था पर जिलाधिकारी ने लिया एक्शन, बखरी पहुंची बिजली अधिकारियों की टीम बखरी, निज संवाददाता। नगर से लेकर ग्रामीण इलाकों में बिजली की लगातार आ रही शिकायतों के आलोक में जिलाधिकारी तुषार सिंगला ने एक्शन लिया है। उन्होंने बिजली कंपनी के अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने इस संबंध में बखरी एसडीओ सन्नी कुमार सौरव को भी निर्देशित किया है। उन्होंने एसडीएम को आपूर्ति व्यवस्था की निगरानी करने को कहा है। इधर एसडीओ श्री सौरव ने बताया कि बिजली कंपनी के अधिकारियों को बखरी फीडर 2 का काम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही मेंटेनेंस कार्य को लेकर कर्मियों को भ्रमणशील रहने के लिए कहा गया है। इस संबंध में बिजली कंपनी के एसडीओ को अपने स्तर से निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है ताकि लगातार आ रही फाल्ट की समस्याओं को दूर किया जा सके। मालूम हो कि इस मामले में हिन्दुस्तान में शुक्रवार को खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया है। इसके बाद विभागीय अधिकारी हरकत में आए हैं। वहीं शुक्रवार को बिजली कंपनी के तमाम वरीय अधिकारी बखरी पहुंचकर डरहा स्थित पावर सब स्टेशन तथा चकहमीद सब स्टेशन का जायजा लिया है। विद्युत अधीक्षण अभियंता, कार्यपालक अभियंता सूरज कुमार वर्मा के अलावा एमआरटी के एसडीओ ने पावर स्टेशन पहुंचकर उपकरणों के संबंध में जानकारी ली। वही पुराने और खराब हो चुके विद्युत उपकरणों को ठीक करने का निर्देश दिया है। साथ ही बखरी, घाघरा और परिहारा में बन रहे अतिरिक्त फीडर के काम को शीघ्र पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने इस संबंध में संवेदक को सख्त हिदायत देते हुए काम ससमय पूरा करने के लिए कहा है। साथ ही बिजली कम्पनी के जेई को भी क्षेत्र में सक्रिय रहने के लिए कहा है। इस दौरान सहायक विद्युत अभियंता मंझौल राजीव रंजन, कनीय अभियंता रवि कुमार आदि थे।