ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायअझौर ने चमथा को हरा कर जीती ट्रॉफी

अझौर ने चमथा को हरा कर जीती ट्रॉफी

नौलागढ़ के गांधी स्मारक प्लस टू विद्यालय के मैदान में खेले गए राजीव गांधी मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी पर अझौर की टीम ने कब्जा जमा लिया। गुरुवार को खेले गए फाइनल मैच में अझौर ने चमथा को 3 विकेट से पराजित...

अझौर ने चमथा को हरा कर जीती ट्रॉफी
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 13 Feb 2020 08:09 PM
ऐप पर पढ़ें

नौलागढ़ के गांधी स्मारक प्लस टू विद्यालय के मैदान में खेले गए राजीव गांधी मेमोरियल क्रिकेट ट्रॉफी पर अझौर की टीम ने कब्जा जमा लिया। गुरुवार को खेले गए फाइनल मैच में अझौर ने चमथा को 3 विकेट से पराजित किया। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चमथा की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में 5 विकेट पर 174 रन बनाए। जवाब में अझौर की टीम 16 वें ओवर में 7 विकेट खोकर निर्धारित लक्ष्य हासिल कर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार चमथा के खिलाड़ी शिवम कुमार को मिला। उन्होंने बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए शतकीय पाली खेली और शानदार 107 रन बनाए। मैन ऑफ द सीरीज का खिताब राहुल कुमार को मिला। उन्होंने टूर्नामेंट मे श्रेष्ठ गेंदबाजी करते हुए कुल नौ विकेट लिए। इससे पहले मैच का उद्घाटन बछवाड़ा विधानसभा के विधायक रामदेव राय ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया व अच्छा खेलने की शुभकामनाएं दी। विजेता व उप विजेता टीमों को भगवानपुर के जिलापार्षद राम स्वार्थ साह व पैक्स अध्य्क्ष अरूण प्रसाद सिंह ने ट्रॉफी प्रदान की। मौके पर सरपंच विश्वनाथ पंडित,कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह,सुरेश प्रसाद सिंह,आलोक आनंद, नितेश कुमार झा, धर्मराज सहनी,राहुल ठाकुर,चंदन कुमार,पूर्व पंसस शंभू पासवान,आशुतोष कुमार, दिनेश कुमार,समेत सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन गौरव पाठक ने किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें