ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायडंडारी में निकाली गई जागरूकता रैली

डंडारी में निकाली गई जागरूकता रैली

डंडारी। जागरूकता से ही प्रखंड क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त बनाया जा सकता है। इसको लेकर रविवार को कटरमाला उत्तरी पंचायत के सिसौनी गांव में जीविका की दीदीयों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, वार्ड सदस्यों,...

डंडारी में निकाली गई जागरूकता रैली
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSun, 25 Feb 2018 07:57 PM
ऐप पर पढ़ें

जागरूकता से ही प्रखंड क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त बनाया जा सकता है। इसको लेकर रविवार को कटरमाला उत्तरी पंचायत के सिसौनी गांव में जीविका की दीदीयों, आंगनबाड़ी सेविकाओं, वार्ड सदस्यों, पंचों व जनप्रतिनिधियों ने जागरूकता रैली निकाली। नेतृत्व आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका रिंटू कुमारी कर रही थीं। रैली में मुखिया रामनारायण सहनी, पंसस झुन्ना देवी, पैक्स अध्यक्ष संजय सिंह, तुलसी कुमारी, रंजीत कुमार, ममता रानी, सविता, पूजा, किरणदेव साह, वार्ड सदस्य गुलशन खातून, सुमित्रा देवी, वीणा देवी, चंदन चौधरी, लालो साह, स्वच्छता दूत जय जयराम साहु, कुमोद महतो, पंच पवन शर्मा, बब्लू साह, राम पुकार रजक आदि शामिल हुए।

31 मार्च तक डंडारी प्रखंड होगा ओडीएफ

डंडारी। बीडीओ पुरूषोत्तम त्रिवेदी ने बताया कि 31 मार्च तक प्रखंड की सभी पंचायतें खुले में शौच से मुक्त हो जाएंगी। इसके लिए युद्ध स्तर पर तैयारी शुरू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि लोगों को खुले में शौच न करने की अपील की जा रही है तथा शौचालय विहीन परिवारों को अपने-अपने घरों में शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित किया जा रहा है ताकि, स्वच्छ व स्वास्थ समाज का निर्माण हो सके।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें