ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायअफवाह से बचें, संक्रमितों की पहचान के लिए हो रहा है सर्वे

अफवाह से बचें, संक्रमितों की पहचान के लिए हो रहा है सर्वे

लोगों को किसी भी प्रकार के अफवाह से बचना चाहिए। 16 अप्रैल से कोरोना वायरस से संबंधित लोगों की पहचान के लिए डोर टू डोर अभियान चलाकर सर्वे किया जा रहा है। यह अभियान लोगों की जिंदगी बचाने का हिस्सा है।...

अफवाह से बचें, संक्रमितों की पहचान के लिए हो रहा है सर्वे
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSat, 18 Apr 2020 07:05 PM
ऐप पर पढ़ें

लोगों को किसी भी प्रकार के अफवाह से बचना चाहिए। 16 अप्रैल से कोरोना वायरस से संबंधित लोगों की पहचान के लिए डोर टू डोर अभियान चलाकर सर्वे किया जा रहा है। यह अभियान लोगों की जिंदगी बचाने का हिस्सा है। इसमें सहयोग कर खुद व समाज को स्वस्थ व सुरक्षित रखने में योगदान दें। ये बातें शुक्रवार की संध्या कटहरी गांव के पंचायत भवन में जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों की बैठक में बीडीओ कुंदन कुमार ने कहीं। इस अभियान को एनआरसी से जोड़ने की बात को गलत और महज अफवाह बताया। इसके लिए लोगों को जागरूक करने की भी अपील की। पीएचसी प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनमोहन सिंह ने इस सर्वे को स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाया गया अभियान बताया। ताकि सर्दी, बुखार, सांस लेने की परेशानी, फ्लू, इन्फ्लूएंजा आदि से ग्रसित मरीजों की पहचान कर उनका उचित इलाज किया जा सके। उन्होंने सर्वे दल द्वारा हरेक प्रश्नों का सही जवाब देकर कोरोना को हराने की जिम्मेदारी निभाने की भी अपील की। थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार ने किसी भी तरह की अफवाह से बचने एवं सोशल मीडिया पर गलत मैसेज का आदान - प्रदान नहीं करने की अपील की। साथ ही इस तरह के कुकृत्यों में शामिल व्यक्ति की सूचना देने का अनुरोध किया। उपस्थित लोगों ने भी सर्वे दल की कठिनाई वाले स्थानों पर पहुंच कर उनके कार्यों को सुचारू रूप से जारी रखने में सहयोग करने का भरोसा दिलाया। मालूम हो कि सर्वे अभियान के पहले दिन ही कटहरी गांव के वार्ड संख्या पांच में सहयोग नहीं मिलने की शिकायत पर स्थानीय प्रशासन के द्वारा जनप्रतिनिधियों व बुद्धिजीवियों के साथ बैठक कर गतिरोध दूर करने के उद्देश्य से लोगों को जागरूक करने का निर्णय लिया गया। मौके पर मुखिया परमानंद शर्मा, पूर्व प्रमुख तनवीर अहमद, सरपंच मो. कैसर, पैक्स अध्यक्ष मो. परवेज आलम, पूर्व मुखिया सदालत हुसैन, मो. सफी अहमद, मो. फरमान आदि उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें