ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायमटिहानी में आम सभा में योजनाओं की दी गयी स्वीकृति

मटिहानी में आम सभा में योजनाओं की दी गयी स्वीकृति

प्रखण्ड मुख्यालय के मनरेगा कार्यालय के समीप मटिहानी एक पंचायत का आम सभा का आयोजन किया गया। इसमें आवास सहायक सज्जन कुमार ने वितीय वर्ष 2019-20 पंचायत के लक्ष्य को सार्वजनिक किया। इसमें आवास योजना के...

मटिहानी में आम सभा में योजनाओं की दी गयी स्वीकृति
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSat, 15 Feb 2020 07:29 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखण्ड मुख्यालय के मनरेगा कार्यालय के समीप मटिहानी एक पंचायत का आम सभा का आयोजन किया गया। इसमें आवास सहायक सज्जन कुमार ने वितीय वर्ष 2019-20 पंचायत के लक्ष्य को सार्वजनिक किया। इसमें आवास योजना के लिए 113 लाभुकों के चयन की स्वीकृति दी गयी। आमसभा के माध्यम से सात निश्चय योजना के तहत पक्की नाली गली योजनाओं के प्रस्ताव को भी स्वीकृति दी गयी। अध्यक्षता करते हुए प्रभारी मुखिया संजय चौधरी ने कहा कि पंचायत में योजनाओं का कार्यान्वयन निष्पक्ष व पारदर्शी माहौल में किया जाएगा। जरूरतमंदों को पंचायत योजना का लाभ दिया जाएगा। वहीं सचिव बैद्यनाथ मोची व रोजगार सेवक अजित कुमार रजक ने पंचायत में संचालित विभिन्न योजनाओं को जानकारी दी। उपस्थित वार्ड सदस्यों ने पंचायत के विकास के लिए अपने अपने वार्डो का योजना बनाकर प्रस्ताव समर्पित किया। मौके पर स्थानीय ग्रामीण सुजीत कुमार, मीना देवी, रेखा देवी, सुनैना देवी, जितेंद्र कुमार, मंजुला देवी, सत्यदेव राय, सकलदेव राय, राजेश्वर चौधरी, अनिल चौधरी, तुलबुल, रामरतन चौधरी, रामसेवक तांती आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें