खेलकूद महोत्सव के दौरान बच्चों ने प्रतिभा का किया प्रदर्शन
फोटो नंबर: 12, डॉन बॉस्को स्कूल विष्णुपुर में गुरुवार को खेलकूद महोत्सव के दौरान बच्चे।

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। वार्षिक खेलकूद महोत्सव के दौरान बच्चों ने खेल प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। डॉन बॉस्को स्कूल विष्णुपुर, डॉन बॉस्को पब्लिक स्कूल हेमरा तथा डॉन बॉस्को एकेडमी चेरिया बरियारपुर में पिछले एक सप्ताह से चले आ रहे खेल महोत्सव का समापन गुरुवार को हुआ। इसमें नर्सरी, एलकेजी एवं यूकेजी के बच्चों ने बैलून बर्स्टिंग रेस, जलेबी रेस एवं 50 मीटर रेस आदि में भाग लिया। वर्ग प्रथम से षष्ठम तक के बच्चों ने सुई धागा रेस, 100 मीटर रेस, सैक रेस, स्पून मार्बल रेस, फ्रॉग रेस, बुक बैलेंस रेस आदि में भाग लिया। वर्ग सप्तम से दशम तक के बच्चों ने स्लो साइकिल रेस, कबड्डी, खो खो, फुटबॉल मैच में भाग लेकर शानदार प्रदर्शन किया । लड़कियों की जूनियर तथा सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में चेरियाबरियारपुर की टीम जबकि लड़कों की जूनियर और सीनियर कबड्डी प्रतियोगिता में विष्णुपुर की टीम विजयी रही। जूनियर तथा सीनियर लड़कों के फुटबॉल मैच में चेरिया बरियारपुर की टीम व लड़कियों के जूनियर तथा सीनियर खो खो में चेरिया बरियारपुर की टीम विजयी रही। मौके पर विद्यालय के निदेशक अभितोष कुमार मधुकर, प्राचार्य नीतू कुमारी व अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।