शिविर में पशु बांझपन से बचाव के बताए गए तरीके
बछवाड़ा के गोविंदपुर-तीन पंचायत में शुक्रवार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग ने पशुओं के बांझपन को रोकने के लिए एक शिविर का आयोजन किया। इसमें दुधारू गायों के कृत्रिम गर्भाधान की जानकारी दी गई। पशुपालकों...

बछवाड़ा, निज संवाददाता। गोविंदपुर-तीन पंचायत के राजापुर में शुक्रवार को पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की ओर से पशुओं को बांझपन से बचाने के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सुधाकर मेहता, सांसद प्रतिनिधि प्रभाकर कुमार राय, पूर्व प्रमुख कमल पासवान ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। शिविर में पशुपालकों को दुधारू नस्ल की गायों के कृत्रिम गर्भाधान करवाने के तौर- तरीके बताए गए। मौके पर पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग के भ्रमणशील पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ अर्जुन कुमार, डॉ कुंदन कृष्णन व मोबाइल पशु चिकित्सा इकाई के सहायक डॉ प्रवीण कुमार ने पशुपालकों को पशु गर्भाधान से संबंधित बीमारियों के लक्षण एवं उपचार के उपाय बताए। पशु चिकित्सा अधिकारी ने वर्तमान में सरकारी तौर पर चलाए जा रहे टीकाकरण एचएसबीक्यू के संबंध में जानकारियां दी। पंसस प्रतिनिधि प्रिंस कुमार राय, आशीष आनंद, पशुपालक परमानंद राय, निरंजन राय, राम इकबाल पासवान, रामयतन यादव, शोभा पासवान, अरविंद राय, जगदीश राय आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।