ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायमुखिया में सर्वाधिक मतों के अंतर से अमृता तो सबसे कम मतों के अंतर से शंकर जीते

मुखिया में सर्वाधिक मतों के अंतर से अमृता तो सबसे कम मतों के अंतर से शंकर जीते

मुखिया में सर्वाधिक मतों से अमृता तो सबसे कम मतो से शंकर कुमार हुए विजयी सिमरिया एक की मुखिया सिम्पी देवी निर्वाचित हुई। सिम्पी देवी को 2322 व निकटतम प्रतिद्वन्दी नगीना देवी...

मुखिया में सर्वाधिक मतों के अंतर से अमृता तो सबसे कम मतों के अंतर से शंकर जीते
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSun, 14 Nov 2021 07:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बीहट। निज संवाददाता

बरौनी में मुखिया के कुल 15 पदों के लिए हुए चुनाव में छह पर पुराने व नौ पर नये लोग विजयी हुए। बरौनी में सर्वाधित मतों के अंतर से सिमरिया एक की मुखिया सिम्पी देवी निर्वाचित हुई। सिम्पी देवी को 2322 व निकटतम प्रतिद्वन्दी नगीना देवी को 617 मत मिले। सिम्पी देवी 1619 मतों के अंतर से निर्वाचित हुई। वहीं महना में शंकर कुमार मात्र छह मतों के अंतर से विजयी हुए। शंकर कुमार को 797 व निकटतम प्रत्याशी नवीन मिश्र को 791 मत मिले। दोनों पंचायतों में निवर्तमान मुखिया मुख्य मुकाबला में भी नहीं रहे। महना के निवर्तमान मुखिया रामचन्द्र साहू 699 मत प्राप्त कर तीसरे तथा सिमरिया एक में सोनी देवी 183 मत पाकर पांचवें स्थान पर रही। पिपरादेवस से बबलू साह ने 23, मल्हीपुर दक्षिण से रामाश्रय निषाद ने 34 मतों के अंतर से जीते। केशावे में गोपाल कुमार सिंह 719, सिमरिया दो में अमृता कुमारी 1107, पपरौर में संजू कुमारी 684, बथौली में प्रमीला देवी 906, मैदाबभनगामा में मनोज कुमार चौधरी 534, सहुरी में प्रमीला देवी 489 मतों के अंतर से जीते। इसी तरह बभनगामा में मो. मोख्तार 296 मतों के अंतर से जीते। निवर्तमान मुखिया मात्र 441 मत पाकर छठे स्थान पर रहे। नींगा में तबस्सुम आरा 1026, मोसादपुर में राकेश कुमार सिंह 741, नूरपुर में शोभा कुमारी 355 मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी को मात दी। सिमरिया दो में निवर्तमान मुखिया सरस्वती देवी 466 मत पाकर चौथे स्थान पर रही। सरपंच पद पर नूरपुर से सरिता देवी सर्वाधिक 1720 मतों के अंतर से विजयी रही। जबकि सबसे कम मतों के अंतर से मल्हीपुर दक्षिण के रामबदन महतों (21) विजयी हुए। अमरपुर से ब्रजेश कुमार 1825 मत प्राप्त कर अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी अरविंद कुमार को 409 मतों के अंतर से हराया। पपरौर में अकबरी खातुन ने 882 मतों के अंतर से निवर्तमान सरपंच स्वीटी पाठक को पराजित किया। बथौली में निवर्तमान सरपंच रेणु देवी 277, मैदाबभनगामा में जगलाल चौधरी 88, सहुरी में पवन देवी 75, बभनगामा में रूही खातुन 27, नींगा में बबीता कुमारी 518, मोसादपुर में विजय कुमार 208 मतों के अंतर से अपने निकटतम प्रतिद्वन्दी को शिकस्त दी। महना में रंजय सिंह 154 तथा केशावे में मुकेश कुमार सिंह 191 मतों के अंतर से विजयी रहे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें