प्रखंड क्षेत्र की सकरवासा पंचायत के वार्ड चार के वार्ड सदस्य योजना का क्रायान्वयन करने के लिए दो महीने से इंतजार में हैं। लेकिन वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन कमेटी के खाते में राशि ट्रांसफर नहीं किया जा रहा है। काम नहीं होने के कारण वार्ड सदस्य को फजीहत झेलनी पड़ रही है। जलजमाव व कीचड़ के कारण लोग परेशान हो रहे हैं। बताया गया है कि कई योजनाओं की स्वीकृति प्रदान की गई है। वार्ड सदस्य ने कई बार बीडीओ से शिकायत की। लेकिन कोई असर नहीं पड़ रहा है। वार्ड सदस्य ने बताया कि पंचायत सचिव पंचायत भवन में कभी समय नहीं देते हैं। आम जनता को प्रखंड कार्यालय का चक्कर लगाना पड़ता है।
अगली स्टोरी