ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायनावकोठी पीएचसी में एक सप्ताह से एम्बुलेंस सेवा ठप

नावकोठी पीएचसी में एक सप्ताह से एम्बुलेंस सेवा ठप

नावकोठी। निज संवाददातामजनूपुर आदि की प्रसूता को ससमय यातायात के साधन नहीं मिलने से वह पीएचसी नहीं पहुंच पाती हैं। नतीजतन घर में ही असुरक्षित प्रसव कराने को बाध्य होती हैं। इससे जच्चा-बच्चा की जान का...

नावकोठी पीएचसी में एक सप्ताह से एम्बुलेंस सेवा ठप
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायWed, 14 Apr 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

नावकोठी। निज संवाददाता

स्थानीय पीएचसी में पिछले एक सप्ताह से एम्बुलेंस सेवा ठप है। एम्बुलेंस सेवा ठप रहने से संस्थागत प्रसव व जननी सुरक्षा योजना पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। प्रखंड के नजदीक क्षेत्र से प्रसूता दिन में निजी साधनों से प्रसव के लिए पीएचसी आ भी जाती हैं लेकिन रात में इन्हें भी परेशानी झेलनी पड़ती है। दूर दराज क्षेत्र समसा, करैईटांड़, जीतपुर, देवरा, गरही, मजनूपुर आदि की प्रसूता को ससमय यातायात के साधन नहीं मिलने से वह पीएचसी नहीं पहुंच पाती हैं। नतीजतन घर में ही असुरक्षित प्रसव कराने को बाध्य होती हैं। इससे जच्चा-बच्चा की जान का खतरा बना रहता है। दुर्घटना में जख्मी रोगी को जिला अस्पताल जाने में भी काफी खर्च तथा मशक़्क़त करनी पड़ती है। चालक विपिन कुमार ने बताया कि एम्बुलेंस को मरम्मत के लिए बेगूसराय भेजा गया है। एम्बुलेंस के सभी टायर नाकाम हैं। प्रदत्त सेवा दाता द्वारा टायर उपलब्ध नहीं कराने के कारण एम्बुलेंस सेवा ठप है। ग्रामीणों ने वरीय अधिकारी से अविलंब एम्बुलेंस सेवा बहाल करवाने का अनुरोध किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें