प्रांतीय अधिवेशन का एबीवीपी ने किया पोस्टर विमोचन
शैक्षणिक एवं राष्ट्रीय विषय पर विमर्श हेतु पूर्णिया में एकत्रित होंगे उत्तर बिहार के छात्र प्रतिनिधि : एबीवीपी

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद उत्तर बिहार प्रांत के 66 वें प्रांतीय अधिवेशन के लिए गुरुवार को जीडी कॉलेज परिसर में पोस्टर विमोचन किया गया l प्रदेश कार्यकारी परिषद के विशेष आमंत्रित सदस्य अजीत चौधरी ने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद प्रत्येक वर्ष शैक्षणिक एवं राष्ट्रीय विषय पर विमर्श के लिए अधिवेशन आयोजित करती है। इसमें जिले की प्रत्येक इकाई से चुनिंदा कार्यकर्ता भाग लेते हैं एवं वर्ष भर की गतिविधियों पर विचार विमर्श करते हैं l नवनिर्वाचित प्रदेश मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि बेगूसराय जिले से 70 की संख्या में छात्र प्रतिनिधि भाग लेने पूर्णिया जाएंगे l उत्तर बिहार के विश्वविद्यालय की स्थिति एवं युवा संबंधित विषय पर विचार विमर्श के लिए कार्यकर्ताओं का संगम हो रहा है l इसमें रचनात्मक एवं संरचनात्मक गतिविधियों पर विमर्श होगा l प्रांत शोध आयाम प्रमुख मिलन कुमार एवं नगर अध्यक्ष प्रकाश कुमार ने कहा कि विद्यार्थी परिषद एक मात्र ऐसा संगठन है जिसमें शिक्षक और छात्र दोनों मिलकर कार्य करते हैं। शैक्षणिक परिवार के संकल्पना को साकार करते हैं l जिला सहसंयोजक कमल कश्यप एवं जीडी कॉलेज इकाई अध्यक्ष प्रह्लाद कुमार ने कहा कि जिले के कार्यकर्ता उपस्थिति दर्ज कराकर अधिवेशन को यादगार बनाएंगे l नगर सहमंत्री अमन कुमार एवं एसबीएसएस कॉलेज इकाई अध्यक्ष छोटू कुमार ने कहा कि प्रांत का अधिवेशन चुनिंदा कार्यकर्ताओं के लिए सांगठनिक कौशल सीखने का एक अवसर होता है। मौके पर सोशल मीडिया प्रमुख मनीष कुमार, छात्र नेता कृष्ण कुमार, उज्ज्वल, आशीष, नीतीश, राहुल, सचिन, नितिन, सिद्धार्थ, मंगल माधव, मंजेश, राहुल व अन्य थे l
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।