ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायअक्षय तृतीया को 51 जोड़ों की होगी सामूहिक शादी

अक्षय तृतीया को 51 जोड़ों की होगी सामूहिक शादी

आगामी 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। इसको लेकर व्यपाक तैयारी की जा रही...

अक्षय तृतीया को 51 जोड़ों की होगी सामूहिक शादी
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायFri, 13 Mar 2020 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

आगामी 26 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन 51 जोड़ों का सामूहिक विवाह कराया जाएगा। इसको लेकर व्यपाक तैयारी की जा रही है। कन्यादान मिशन के तहत शहर के जीडी कॉलेज मैदान में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम किया जाएगा। कार्यक्रम की तैयारी को लेकर शुक्रवार को एक बैठक टेढ़ीनाथ मंदिर के नजदीक की गयी। कार्यक्रम को लेकर प्रचार-प्रसार करने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में बैठक करने का निर्णय लिया गया। बैठक में सदस्यों से अधिक से अधिक जोड़ो को इस विवाह कार्यक्रम से जोड़ने का निर्देश दिया गया।कार्यक्रम संयोजक रामूजी खेमका ने कहा कि सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत अलग अलग रीति रिवाज के लोग अलग अलग मरवों में एक ही मैदान में अपने बेटी बेटों का सामूहिक विवाह कर सकेंगे। इस मौके पर वर-वधू का जयमाला कार्यक्रम भी किया जाएगा। आयोजन स्थल पर सेल्फी प्वाइंट की भी व्यवस्था की जाएगी। कन्यादान के लिए लड़की के माता पिता या अभिभावक उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम सदस्य चंदन कुमार ने कहा कि कन्यापक्ष की सारी व्यवस्था एवं वर-वधू पक्ष के मेहमानों के लिए सामूहिक भोज की भी व्यवस्था कमेटी की ओर से की जाएगी। बैठक के बाद सदस्यों ने जीडी कॉलेज जाकर स्थल का निरीक्षण भी किया। बैठक में डा. संजीव कुमार, डा. सरोज कुमार, रामशंकर हिन्दवानी, शिक्षिका वेणुजा कुमारी, रंधीर कुमार, दशरथ प्रसाद गुप्ता, मुन्ना गोयनका, राजेश पासवान, शंकर पासवान, घनशयाम महतो व अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें