ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायघरों सेनेटाइज करने उतरे एआईवाईएफ व एआईएसएफ के कार्यकर्ता

घरों सेनेटाइज करने उतरे एआईवाईएफ व एआईएसएफ के कार्यकर्ता

ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन व ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर छिड़काव घर व गलियों को सेनिटाइज़ किया। कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी के बाद लॉक डाउन से...

घरों सेनेटाइज करने उतरे एआईवाईएफ व एआईएसएफ के कार्यकर्ता
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायMon, 06 Apr 2020 06:56 PM
ऐप पर पढ़ें

ऑल इंडिया यूथ फेडरेशन व ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन के कार्यकर्ताओं ने शहर के विभिन्न हिस्सों में जाकर छिड़काव घर व गलियों को सेनिटाइज़ किया। कोरोना वायरस के वैश्विक महामारी के बाद लॉक डाउन से प्रभावित जरूरतमंदों के बीच पहले पका पकाया भोजन से लेकर राहत सामग्रियों का वितरण किया गया। उसके बाद दोनों संगठनों की एक टीम बनाई गई। टीम लगातार वैसे लोगों को चिन्हित कर एक सूची तैयार कर रहे हैं जो प्रतिदिन की आमदनी से ही परिवार का भरण पोषण चल रहा था। वैसे जरूरतमंदों तक खाने-पीने का राशन मुहैया संगठन के द्वारा भी किया जा रहा है। टीम का नेतृत्व एआईवाईएफ के जिला संयोजक अमीन हमजा व एआईएसएफ के जिलाध्यक्ष सजग सिंह ने संयुक्त रूप से कर रहे हैं। एआईएसएफ के जिला कोषाध्यक्ष अमरेश कुमार ने कहा कि हम लोग खुद से काम इसलिए कर रहे हैं कि जो जिम्मेदार लोग हैं वे लोग इस काम के लिए आगे आएं। साथ ही हमारा संगठन व टीम जिला प्रशासन से अपील करती है कि वह तमाम तरह की सुविधा लोगों को मुहैया कराएं। जिला प्रशासन को संगठन की जरूरत पड़े तो संगठन के एक-एक कार्यकर्ता मदद देने के लिए तैयार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें