ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायसफापुर गांव में एआईएसएफ ने दिया धरना

सफापुर गांव में एआईएसएफ ने दिया धरना

प्रखण्ड क्षेत्र के सफापुर गांव में एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। एआईएसएफ नेता व जीडी कॉलेज छात्रसंघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अनंत कुमार ने कहा कि बिहार स्तरीय तमाम...

सफापुर गांव में एआईएसएफ ने दिया धरना
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSat, 30 May 2020 07:42 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखण्ड क्षेत्र के सफापुर गांव में एआईएसएफ के कार्यकर्ताओं ने विभिन्न मांगों को लेकर धरना दिया। एआईएसएफ नेता व जीडी कॉलेज छात्रसंघ विश्वविद्यालय प्रतिनिधि अनंत कुमार ने कहा कि बिहार स्तरीय तमाम प्रतियोगी परीक्षाओं में लगातार धांधली हो रही है। इससे सरकार की शिक्षा व्यवस्था की पोल खुल रही है। उन्होंने कहा कि दूसरी तरफ इतनी मेहनत से परीक्षा आयोजन के बाद मनमाने तरीके से सरकार द्वारा एसटीईटी की परीक्षा को रद्द करना शिक्षा व्यवस्था को ध्वस्त करने जैसा है। इसके खिलाफ राज्य भर के बेरोजगार युवाओं एवं छात्रों को एकत्रित होकर सरकार के इस रवैये के खिलाफ आरपार की लड़ाई शुरू करनी चाहिए।एआईएसएफ नेता राजू शर्मा ने कहा कि विक्रम पोद्दार की पुलिस कस्टडी में मौत जांच का मामला है। उच्चस्तरीय जांच के लिए संगठन के वीरपुर अंचलमंत्री लगातार संघर्ष कर रहे हैं लेकिन वहां पुलिस की मिलीभगत से कुछ दबंग और गुंडे तत्व के द्वारा ऋषभ पर लगातार हमला किया जा रहा है। उसकी जान लेने की कोशिश की गई। कामयाबी नहीं मिलने पर ऋषभ कुमार पर फर्जी मुकदमा करवा कर वहां के माहौल को बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि अगर ऋषभ पर से फर्जी मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो संगठन जिला प्रशासन के खिलाफ उग्र आंदोलन करने को बाध्य होगा। एआईएसएफ नेता राजेश कुमार ने कहा कि जिले में लगातार आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। अपराधियों के द्वारा लगातार खूनी खेल खेला जा रहा है। पुलिस कांस्टेबल की हत्या कर दिया जाना अपराधियों के बढ़ते मनोबल को दर्शाता है। मौके पर अमर शंकर कुमार, छोटू कुमार, श्रवण कुमार, अमित कुमार, रौशन कुमार, मिथिलेश कुमार, अभिषेक कुमार, शिवम कुमार, परमजीत कुमार, कन्हैया कुमार आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें