ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायछठे चरण शिक्षक नियोजन की प्रशासनिक तैयारी पूरी, आवेदन आज से

छठे चरण शिक्षक नियोजन की प्रशासनिक तैयारी पूरी, आवेदन आज से

बलिया व तेघड़ा नियोजन इकाई में लिये जाएंगे आवेदन जमा Þ10 बजे सुबह से शाम पांच बजे तक कार्यालय अवधि तक आवेदन लेंगे कर्मी बेगूसराय। निज प्रतिनिधि जिले में छठे चरण के तहत माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक...

छठे चरण शिक्षक नियोजन की प्रशासनिक तैयारी पूरी, आवेदन आज से
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायMon, 26 Aug 2019 07:04 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में छठे चरण के तहत माध्यमिक उच्चतर माध्यमिक शिक्षक नियोजन की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गयी है। जिला परिषद, नगर निगम, नगर परिषद बीहट, नगर पंचायतों में बखरी, बलिया व तेघड़ा नियोजन इकाई में आवेदन जमा लेने का काम मंगलवार से शुरू होगा। 10 बजे से शाम पांच बजे कार्यालय अवधि में हाथों हाथ व निबंधित डाक से आवेदन जमा लेना है।

स्थापना डीपीओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि जिला परिषद कार्यालय में चार काउण्टर बनाये गये हैं। दो सामान्य, एक दिव्यांग व एक महिलाओं के लिए काउण्टर बनाया गया है। आवेदकों को आवेदन जमा करने के लिए कोई परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा गया है।

ÞÈÈ27 अगस्त से 26 सितंबर तक लिये जाएंगे आवेदन

आवेदन जमा लेने के लिए जिला परिषद में कर्मियों को तैनात किया गया है। 27 अगस्त से 26 सितंबर तक हाथोहाथ व निबंधित डाक से आवेदन स्वीकार किये जाएंगे। नौ अक्टूबर तक मेधा सूची की तैयारी पूरी कर 14 अक्टूबर तक मेधा सूची का नियोजन समिति द्वारा अनुमोदन करना अनिवार्य है। 19 अक्टूबर तक औपबंधिक मेधा सूची का प्रकाशन, 21 अक्टूबर से चार नवंबर तक औपबंधिक मेधा सूची पर आपत्ति, 11 नवंबर से आपत्तियों का निराकरणE 29 नवंबर को चयनित अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र निर्गत करना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें