जिला समेत सूबे में अपराध वृद्धि के खिलाफ एबीवीपी का प्रदर्शन
युवा... एबीवीपी जीडी कॉलेज के समीप छात्रों ने सरकार विरोधी लगाये नारे ताजपुर के राहुल के हत्यारों को मिले फांसी...

युवा...
छात्राओं व महिलाओं बदमाशों की लगतार हो रही हैं शिकार, पुलिस हाथ पर हाथ रखी है
कोरोना काल में बदमाशों व पुलिस प्रशासन की सांठगांठ से त्रस्त हो रही जनता : एबीवीपी
जीडी कॉलेज के समीप छात्रों ने सरकार विरोधी लगाये नारे
ताजपुर के राहुल के हत्यारों को मिले फांसी की सजा
फोटो-8
कैप्शन- जीडी कॉलेज के समीप मंगलवार को सीएम का पुतला फूंकते एबीवीपी कार्यकर्ता।
बेगूसराय। निज प्रतिनिधि
जिले समेत सूबे में बेलगाम अपराध वृद्धि व उसे रोकने में सरकार के विफल रहने पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा मंगलवार को जीडी कॉलेज के समीप मुख्यमंत्री का पुतला दहन किया गया l सरकार विरोधी नारे लगाते हुए गुस्साये छात्र ताजपुर के नगर मंत्री राहुल कुमार के हत्यारों की शीघ्र गिरफ्तार करने व फांसी की सजा दिलाने की मांग कर रहे थे।
प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सोनू सरकार व नगर मंत्री पुरुषोत्तम कुमार ने कहा कि कोरोना आपदा प्रशासन व बदमाशों के लिए अत्याचार का जरिया बन गया है l इस महीने बेगूसराय जिले में लगातार छात्राओं व महिलाओं की हत्या हुई है l जिले के लगभग सभी क्षेत्रों में लड़कियों का अपहरण कर उसकी हत्या कर दी गई। लेकिन पुलिस प्रशासन अब तक अपराध पर नकेल कसने में नाकामयाब साबित हो रही है l कुछ पुलिस अधिकारी व थानेदारों की वजह से जिले की पुलिस जिलेवासियों के विश्वास पर खड़ा नहीं उतर पा रही है।
अपराधियों की गिरफ्त में है जिला
कॉलेज इकाई अध्यक्ष आदित्य राज व विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ध्रुव कुमार ने कहा कि पूरा जिला अपराधियों की गिरफ्त में है l बरौनी के गढ़हरा में एक छात्रा की हत्या कर लाश फेंक दी गई। वीरपुर की मीनाक्षी सहित कई छात्राओं की हत्या विगत दिनों की जा चुकी है l विद्यार्थी परिषद राज्य सरकार व पुलिस प्रशासन से यह मांग करती है कि यदि जल्द हत्या में शामिल आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं की जाती है तो हम भूख हड़ताल पर बैठने से भी पीछे नहीं बैठेंगे।
छोटी समस्याओं का समाधान करे कॉलेज प्रशासन
जिला मीडिया प्रभारी आर्यन सिन्हा व नगर सह मंत्री अंशु कुमार ने कहा कि महाविद्यालय परिसर छात्रों की भलाई के लिए है, किंतु यही स्थान अत्याचार का केंद्र बनते जा रहा है l छात्र-छात्राओं का सुनने वाला कोई नहीं है l छोटी से छोटी समस्याओं के लिए छात्र- छात्राओं को विश्वविद्यालय दौड़ाया जा रहा है l स्नातक प्रथम खंड ,स्नातकोत्तर प्रथम व तृतीय सेमेस्टर में परीक्षा फॉर्म व रजिस्ट्रेशन के नाम पर जानबूझकर विश्वविद्यालय बुलाया जा रहा है l कॉलेज प्रशासन इस समस्या को जल्द से जल्द समाधान करें l मौके पर अभिषेक, विवेक, विक्रांत, नितिन, अजित कौशिक सहित कई कार्यकर्ता मौजूद थे l
