ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायएबीवीपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

एबीवीपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला फूंका

पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में हुए आरएसएस कार्यकर्ता की पत्नी व बच्चे समेत हुई हत्या के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीहट नगर इकाई की ओर से शुक्रवार को आक्रोश मार्च निकाला गया। विद्यार्थी...

एबीवीपी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायFri, 11 Oct 2019 07:33 PM
ऐप पर पढ़ें

पश्चिम बंगाल के मुर्शीदाबाद में हुए आरएसएस कार्यकर्ता की पत्नी व बच्चे समेत हुई हत्या के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद बीहट नगर इकाई की ओर से शुक्रवार को आक्रोश मार्च निकाला गया। विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री नरेन्द्र कुमार व एपीएसएम छात्र संघ अध्यक्ष ऋषि राज के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने तिहरे हत्या के विरोध में आक्रोश मार्च निकाला तथा ममता सरकार के विरोध में जमकर नारेबाजी करने के बाद ममता बनर्जी का पुतला दहन किया। कार्यकर्ताओं ने ममता सरकार हाय! हाय!..., बंगाल की गलियां सूनी है, ममता सरकार खूनी है...आदि नारे के साथ कार्यालय से निकलकर गांव एवं बाजार भ्रमण के बाद बीहट चांदनी चौक पर पुतला दहन किया। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य गौरव कुमार ने कहा कि बंगाल के मुर्शीदाबाद में हुए तिहरे हत्याकांड से मानवता शर्मशार हुई है। छात्रों ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री से उक्त मामले की सीबीआई से जांच करा दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है। पूर्व नगर मंत्री यशस्वी आनंद ने कहा कि बंगाल में राष्ट्रवादी विचारधारा को कुचलने का कुत्सित प्रयास वर्षों से किया जा रहा है। मौके पर मीडिया प्रभारी कृष्ण कुमार, कोषाध्यक्ष कन्हैया कुमार ने कहा कि दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी नहीं होने पर एबीवीपी राष्ट्रव्यापी आंदोलन करने को बाध्य होगी। मौके पर पूर्व कोषाध्यक्ष चंदन कुमार, कार्यालय मंत्री डब्लू कुमार, सह मंत्री नीतीश कुमार, एसएफडी प्रमुख सुरजीत कुमार, छात्र नेता मन्नु मृणाल, गुंजन कुमार, शुभम कुमार, कृष्ण कुमार, हिमांशु कुमार भी मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें