47th Junior National Handball Championship to be Held in Begusarai Bihar in March 2025 47वीं जूनियर नेशनल हैंडबॉल चंपियनशिप प्रतियोगिता बेगूसराय में होगी, Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai News47th Junior National Handball Championship to be Held in Begusarai Bihar in March 2025

47वीं जूनियर नेशनल हैंडबॉल चंपियनशिप प्रतियोगिता बेगूसराय में होगी

बेगूसराय में हैंडबॉल के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा अध्यक्ष कुंदन कुमार व अन्य। बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मार्च 2025 में बिहार बेगूसराय में 47वीं

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायFri, 27 Dec 2024 08:16 PM
share Share
Follow Us on
47वीं जूनियर नेशनल हैंडबॉल चंपियनशिप प्रतियोगिता बेगूसराय में होगी

बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। मार्च 2025 में बिहार बेगूसराय में 47वीं जूनियर नेशनल हैंडबॉल चंपियनशिप प्रतियोगिता होगी। इसके लिए रिफाइनरी टाउनशिप में हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ़ बेगूसराय की संगठनात्मक बैठक हुई। बैठक में तय किया गया कि बेगूसराय में जूनियर नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता करायी जाएगी। यह प्रतियोगिता हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार की ओर से करायी जाएगी। हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ़ बिहार के अध्यक्ष व विधायक कुंदन कुमार ने बताया कि मार्च 2025 में 47वीं जूनियर बालक नेशनल हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन बेगूसराय में कराया जाएगा। बिहार में हैंडबॉल के विकास के लिए नेशनल चैंपियनशिप का आयोजन होना बहुत ही जरूरी है। खेलों के विकास के लिए मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री तेजी से कम कर रहे हैं। हर पंचायत में खेल मैदान बनाया जा रहा है। हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव राणा प्रताप सिंह ने बताया कि सबसे पहले ट्रॉफी का अनावरण करेंगे। हैंडबॉल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुमित सन्नी ने बताया बेगूसराय में हैंडबॉल के विकास के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा। संयुक्त सचिव विक्की कुमार, हैंडबॉल एसोसिएशन ऑफ़ बेगूसराय के सचिव बाबुल कुमार ने बताया कि पूरे देश से लगभग 31 टीम भाग लेगी। इसके लिए रहने, खाने एवं खेल मैदान का व्यवस्था की जा रही है। संयुक्त सचिव रुपेश कुमार ने बताया कि संगठन के मजबूती के लिए एवं हैंडबॉल खेल के विकास के लिए कोशिश की जाएगी। मौके पर भाजपा के महामंत्री कुंदन भारती, नगर मंडल के मंडल अध्यक्ष रुपेश, मिथिलेश, आयुष ईश्वर समेत खिलाड़ी सूरज, सुमित, अभिषेक, हर्ष, संजीत, प्रियांशु आदि थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।