गढ़पुरा में बांटे गए 2794 राशन कार्ड
गढ़पुरा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आरटीपीएस से निर्गत पूर्विकता प्राप्त गृहस्थी राशन कार्ड के वितरण का काम पूरा कर लिया गया है। इसके अंतर्गत कुल 2856 कार्ड बना था जिसमें 2794 कार्ड का वितरण किया गया।...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 23 Jul 2020 06:42 PM
ऐप पर पढ़ें
गढ़पुरा। प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत आरटीपीएस से निर्गत पूर्विकता प्राप्त गृहस्थी राशन कार्ड के वितरण का काम पूरा कर लिया गया है। इसके अंतर्गत कुल 2856 कार्ड बना था जिसमें 2794 कार्ड का वितरण किया गया। सीओ सह प्रभारी बीडीओ प्रेम कुमार शर्मा ने बताया कि खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा जो राशन कार्ड बनाया गया वह उपभोक्ताओं के घर पहुंचा दिया गया है। शेष 62 राशन कार्ड बचे हैं। (निसं)
