ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायसागी पंचायत के दिल्ली में फंसे 27 मजदूर भुखमरी के कगार पर

सागी पंचायत के दिल्ली में फंसे 27 मजदूर भुखमरी के कगार पर

अपने बाल बच्चों के लिए रोजी रोटी कमाने दिल्ली गए सागी पंचायत के 27 गरीब मजदूर वहां भुखमरी के कगार पर हैं। मजदूरी बन्द हो जाने और जेब में रुपया नहीं रहने से इन मजदूरों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई...

सागी पंचायत के दिल्ली में फंसे 27 मजदूर भुखमरी के कगार पर
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायWed, 01 Apr 2020 06:32 PM
ऐप पर पढ़ें

अपने बाल बच्चों के लिए रोजी रोटी कमाने दिल्ली गए सागी पंचायत के 27 गरीब मजदूर वहां भुखमरी के कगार पर हैं। मजदूरी बन्द हो जाने और जेब में रुपया नहीं रहने से इन मजदूरों के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गई है। इसकी जानकारी डीएम को देते हुए पंचायत की मुखिया अनिता देवी ने इन मजदूरों की जीवन रक्षा करने की गुहार लगाई है। जिलाधिकारी को लिखे पत्र में मुखिया ने बताया है कि उनके पंचायत के कुल 27 मजदूर दिल्ली में फंसे हुए हैं। इनमें वार्ड नं 2 के 1,वार्ड नं 7 के 2,वार्ड नं 14 के 8 तथा वार्ड नं 15 के 16 लोग दिल्ली के उत्तमनगर थाना क्षेत्र के हस्तल विहार मुहल्ले में कोठरी में कैद हैं। मुखिया ने बताया है कि वहां फंसे इन मजदूरों ने उन्हें फोन कर इस मामले की जानकारी दी है। बताते चलें कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप से चिंतित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 24 मार्च से पूरे देश में लॉक डाउन की घोषणा कर लोगों को अपने घर से बाहर निकलने पर पाबंदी लगा दी है। बाड़ा पंचायत के कुल 24 मजदूर भी दिल्ली में फंसे हुए हैं। पंचायत की मुखिया बेबी देवी ने बिहार के प्रधान सचिव व डीएम बेगूसराय को पत्र लिखकर इन भूखों मर रहे इन मजदूरों के प्राण रक्षा करने के लिए व्यवस्था करने की गुहार लगाई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें