ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायबछवाड़ा में बनाए गए 24 नए मतदान केंद्र

बछवाड़ा में बनाए गए 24 नए मतदान केंद्र

वोटर लिस्ट पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीएलओ को दी गई ट्रेनिंग से अधिक मतदाता वाले बूथ पर आगामी चुनाव के लिए कुल 24 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नए मतदान केंद्रों के गठन के बाद अब क्षेत्र में कुल 128...

बछवाड़ा में बनाए गए 24 नए मतदान केंद्र
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायWed, 19 Sep 2018 06:58 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड क्षेत्र में 1400 से अधिक मतदाता वाले बूथ पर आगामी चुनाव के लिए कुल 24 नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। नए मतदान केंद्रों के गठन के बाद अब क्षेत्र में कुल 128 मतदान केंद्र हो गए। नए मतदान केंद्रों में उत्क्रमित मध्य विद्यालय अयोध्याटोल, चमथा- 3 पंचायत भवन दांया भाग, चमथा- 3 पंचायत भवन बांया भाग, गुरु सहाय मध्य विद्यालय रसीदपुर पूर्वी भाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय तेमुंहा हिंदी दांया भाग, उत्क्रमित मध्य विद्यालय जीत बाजितपुर फतेहा सलेमपुर दक्षिण भाग आदि शामिल हैं। दूसरी तरफ वोटर लिस्ट के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य को लेकर बीडीओ विमल कुमार ने सभी बीएलओ को बुधवार को ट्रेनिंग दी। बीडीओ ने कहा कि वोटर लिस्ट में नए मतदाताओं के नाम जोड़ने के लिए प्रपत्र 6, नाम हटाने के लिए प्रपत्र 7, नाम व पता आदि में शुद्धिकरण के लिए प्रपत्र 8 तथा एक मतदान केंद्र से दूसरे मतदान केंद्र में नाम स्थानांतरण के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन किया जाना है। नए मतदाताओं में वैसे व्यक्ति को शामिल किया जाना है, जिनकी उम्र 1 जनवरी 2019 को 18 साल पूरी होगी। वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण कार्य 31 अक्टूबर तक पूरा किया जाना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें