ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायकेरल से लौटे बरौनी के 19 मजदूर रखे गए क्वारंटाइन सेंटर में

केरल से लौटे बरौनी के 19 मजदूर रखे गए क्वारंटाइन सेंटर में

ट्रेन से केरल से लौटे बरौनी के अमरपुर के कुल 19 लोगों को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, असुरारी के प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया...

केरल से लौटे बरौनी के 19 मजदूर रखे गए क्वारंटाइन सेंटर में
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायTue, 05 May 2020 07:30 PM
ऐप पर पढ़ें

ट्रेन से केरल से लौटे बरौनी के अमरपुर के कुल 19 लोगों को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, असुरारी के प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया है। दानापुर में ट्रेन से उतरने के बाद सभी मजदूरों को बस से बरौनी लाया गया। बरौनी बीडीओ सुनील कुमार तथा सीओ सुजीत सुमन ने बताया कि सभी लोगों को क्वारंटाइन में रखा गया है। फिलहाल असुरारी में बाहर से आने वाले कुल 35 लोग क्वारंटाइन में रह रहे हैं। दूसरी ओर 2 मई को जयपुर से लौटे बरौनी के 32 लोगों को उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय बथौली में क्वारंटाइन में रखा गया है। बरौनी के नींगा के सभी 32 लोगों को 2 मई की देर रात ट्रेन से जयपुर से पटना लौटे थे। पटना से लोगों को बस से बरौनी लाया गया है। राजस्थान के जयपुर तथा केरल से लौटे लोगों तथा मजदूरों ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से काम बंद होने से उनलोगों को परेशानी हो रही थी। जयपुर तथा केरल से लौटने वाले लोगों के चेहरे पर जहां एक ओर घर लौटने की खुशी देखी जा रही थी, तो दूसरी घर के बजाय क्वारंटाइन सेंटर पर रखे जाने का मलाल भी। फिर भी लोगों ने बताया कि परदेस से वे लोग लौट आये हैं, इसलिए वे लोग खुश हैं। क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों के लिए समुचित आवासन से लेकर खाने-पीने तक की व्यवस्था अंचल प्रशासन के द्वारा की जा रही है। क्वारंटाइन सेंटर प्रभारी राजस्व अधिकारी मिट्ठू प्रसाद तथा राजस्व कर्मचारी मो. जाबेद ने बताया कि क्वारंटाइन में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें