गढ़पुरा में फर्स्ट फेज में 176 एमटी गेहूं खरीद का लक्ष्य
लीड पेज 5...हीं होगी खरीद गेहूं खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित गढ़पुरा। निज संवाददाता गेहूं खरीद के लिए सहकारिता विभाग ने लक्ष्य का निर्धारण कर दिया है। फर्स्ट...

गढ़पुरा। निज संवाददाता
गेहूं खरीद के लिए सहकारिता विभाग ने लक्ष्य का निर्धारण कर दिया है। फर्स्ट फेज के तहत गढ़पुरा प्रखंड में 176 एमटी गेहूं की खरीद की जाएगी। मालीपुर को 27 एमटी, कोरैय को 11 एमटी, गढ़पुरा को 19 एमटी, दुनही को 15 एमटी, रजौड़ को 24 एमटी, कोरियामा को 14 एमटी, कुम्हारसो को 22 एमटी, सोनमा को 17 एमटी और मौजीहरि सिंह पैक्स को 27 एमटी गेहूं अधिप्राप्ति का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
प्रखंड सहकारिता अधिकारी राजकिरण ने बताया कि पांच पैक्स को मालीपुर में और चार को मौजी हरिसिंह पैक्स में टैग किया गया है। मालीपुर में कोरैय, गढ़पुरा, दुनही और रजौड़ पैक्स को टैग किया गया है जबकि सोनमा, कुम्हारसो, कोरियामा को मौजी हरिसिंह पैक्स में टैग किया गया है। उन्होंने बताया कि मालीपुर को 96 और मौजी हरि सिंह पैक्स को 80 एमटी गेहूं की खरीद टैग किए गए पैक्सों से करनी है। इसके लिए दोनों पैक्सों को कोऑपरेटिव बैंक द्वारा 10,69,200 रुपये सीसी किया गया है। यानी, एक पैक्स को 5,34,600 रुपये का सीसी लक्ष्य के 20% के हिसाब से किए गए हैं। उन्होंने बताया कि किसान ऑनलाइन आवेदन कर गेहूं पैक्सों को बेचेंगे। गेहूं साफ-सुथरा हो और नमी 12% से अधिक नहीं होनी चाहिए। बीसीओ के मुताबिक प्रखंड के अधिकांश पैक्सों के गोदाम में धान भरे रहने के कारण समस्या आ रही है। इसीलिए प्रथम चरण में सिर्फ दो समिति का ही चयन किया गया है। गेहूं की खरीद के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य 1975 रुपए प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है। इधर किसानों ने गेहूं खरीदने के लिए विभाग द्वारा कम लक्ष्य निर्धारित किए जाने पर एतराज जताया है। किसानों ने गेहूं खरीद का लक्ष्य बढ़ाने की मांग की है।
