ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायनामांकन के पर्चे जमा करने के लिए लगाए गए हैं 10 टेबुल

नामांकन के पर्चे जमा करने के लिए लगाए गए हैं 10 टेबुल

पेज 4... अलग-अलग कुल 10 टेबुल लगाए गए हैं। सभी 18 पंचायतों के लिए अंबेदकर सभा भवन में टेबुल संख्या- एक पर मुखिया, टेबुल संख्या- दो पर सरपंच व टेबुल संख्या- तीन पर पंचायत समिति सदस्य पद पर नामांकन...

नामांकन के पर्चे जमा करने के लिए लगाए गए हैं 10 टेबुल
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायThu, 21 Oct 2021 08:00 PM
ऐप पर पढ़ें

बछवाड़ा। निज संवाददाता

त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर प्रखंड कार्यालय पर विभिन्न पदों के लिए नाम निर्देशन के पर्चे दाखिल करने के लिए अलग-अलग कुल 10 टेबुल लगाए गए हैं। सभी 18 पंचायतों के लिए अंबेदकर सभा भवन में टेबुल संख्या- एक पर मुखिया, टेबुल संख्या- दो पर सरपंच व टेबुल संख्या- तीन पर पंचायत समिति सदस्य पद पर नामांकन के पर्चे जमा कराए जाएंगे। पंच पद पर नामांकन के लिए प्रखंड प्रमुख कार्यालय में टेबुल संख्या- चार व टेबुल संख्या- पांच लगाए गए हैं। टेबुल संख्या- चार पर रसीदपुर, चिरंजीवीपुर, फतेहा, गोविंदपुर- तीन, चमथा- एक, चमथा- दो, चमथा- तीन, विशनपुर व दादुपुर पंचायत के लिए पंच पद पर नामनिर्देशन के पर्चे जमा कराए जाएंगे। टेबुल संख्या- पांच पर रानी- एक, रानी- दो रानी- तीन, बछवाड़ा, भीखमचक, अरबा, रुदौली, कादराबाद व गोधना पंचायतों के पंच पद के अभ्यर्थियों का नामांकन होगा। ग्राम पंचायत सदस्य (वार्ड सदस्य) के नामांकन के लिए पंचायत समिति भवन में टेबुल संख्या- 6 से 10 पर पंचायतवार व्यवस्था की गई है। प्रखंड निर्वाची अधिकारी सह बीडीओ पूजा कुमारी ने बताया कि टेबुल संख्या- छह पर रसीदपुर, चिरंजीवीपुर, फतेहा व भीखमचक पंचायतों के लिए, टेबुल संख्या- सात पर गोविंदपुर- तीन, विशनपुर व दादुपुर के लिए तथा टेबुल संख्या- आठ पर रानी- एक, रानी- दो व रानी- तीन पंचायतों के लिए वार्ड सदस्य पद पर नाम निर्देशन के पर्चे दाखिल करने की व्यवस्था की गई है। इसी तरह टेबुल संख्या- 9 पर रुदौली, कादराबाद, गोधना व बछवाड़ा तथा टेबुल संख्या-10 पर चमथा- एक, चमथा- दो, चमथा- तीन व अरबा पंचायतों के लिए वार्ड सदस्य पद पर नामांकन का पर्चा जमा होगा। प्रखंड निर्वाची अधिकारी ने बताया कि प्रखंड अंतर्गत 10वें चरण में 8 दिसंबर को चुनाव की तिथि निर्धारित की गई है। नामनिर्देशन की तिथि 26 अक्टूबर से 1 नवंबर 2021 तक मुकर्रर की गई है। नामांकन के पर्चे की संवीक्षा 2 नवंबर से 5 नवंबर तक होगी। नाम वापसी की अंतिम तिथि 8 नवंबर 2021 निर्धारित की गई है। अभ्यर्थियों को चुनाव चिह्न का आवंटन भी 8 नवंबर को ही किया जाना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें