ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायभगवानपुर में बनाए गए 10 क्वारन्टाइन

भगवानपुर में बनाए गए 10 क्वारन्टाइन

कोरोना महामारी से बचाव को लेकर दूसरे राज्य से आने वाले प्रवासी मजदूरों व छात्रों को घर से अलग रखने के लिए भगवानपुर प्रखण्ड में कुल 10 क्वारन्टाइन सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर में 21 दिनों तक आने वाले...

भगवानपुर में बनाए गए 10 क्वारन्टाइन
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायSun, 03 May 2020 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

कोरोना महामारी से बचाव को लेकर दूसरे राज्य से आने वाले प्रवासी मजदूरों व छात्रों को घर से अलग रखने के लिए भगवानपुर प्रखण्ड में कुल 10 क्वारन्टाइन सेंटर बनाए गए हैं। इन सेंटर में 21 दिनों तक आने वाले लोगों को रखने की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त प्रखण्ड मुख्यालय स्थित निरीक्षण भवन में 10 बेड का आइसोलेशन वार्ड भी बनाया गया है। बीडीओ अजय कुमार, सीओ कुमार नलिनीकांत ने बताया कि इन केन्द्रों में 955 लोगों ठहराने की व्यवस्था की गई है। प्रखण्ड मुख्यालय स्थित मिडिल स्कूल प्रखण्ड कॉलोनी भगवानपुर में 60 लोगों के आवासन की व्यवस्था की गई है। सीओ ने बताया कि वर्तमान में 50 लोग क्वारन्टाइन सेंटर में रह रहे हैं। इसके अतिरिक्त प्रखण्ड परिसर स्थित डाइट प्रशिक्षण भवन, कमला भुवनेश्वर बीएड कॉलेज चन्दौर, आरबीएस कॉलेज तेयाय, मिडिल स्कूल पासोपुर, जवाहर ज्योति हाई स्कूल चक्का सहिलोरी, एसएनपी कॉलेज संजात, मंडन मिश्र संस्कृत महाविद्यालय संजात, मिडिल स्कूल बुचौली व मिडिल स्कूल दुलारपुरमठ को क्वारन्टाइन सेंटर बनाया गया है। इस सेंटर में प्रवासी मजदूरों व छात्रों को घर से अलग रखने की व्यवस्था की गई है। क्वारन्टाइन सेंटर में रहने वाले लोगों के लिए भोजन, बिजली व सुरक्षा आदि की व्यवस्था की गई है। पीएचसी प्रबंधक जितेन्द्र कुमार ने बताया कि निरीक्षण भवन स्थित आइसोलेशन सेंटर में कोरोना संक्रमण के लक्षण वाले लोगों को रखा जाएगा। इन क्वारन्टाइन सेंटर में कुल 955 लोगों को ठहराने की व्यवस्था की गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें