ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बेगूसरायजिले में कोरोना संक्रमण के मिले 10 नए मामले, आंकड़ा हुआ 148

जिले में कोरोना संक्रमण के मिले 10 नए मामले, आंकड़ा हुआ 148

जिले में कोरोना संक्रमण के दस नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 148 हो गई है। नए संक्रमित लोगों में मंडल कारा का एक कर्मी भी है। उसके संक्रमण की पुष्टि 24 मई...

जिले में कोरोना संक्रमण के मिले 10 नए मामले, आंकड़ा हुआ 148
हिन्दुस्तान टीम,बेगुसरायMon, 25 May 2020 06:38 PM
ऐप पर पढ़ें

जिले में कोरोना संक्रमण के दस नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 148 हो गई है। नए संक्रमित लोगों में मंडल कारा का एक कर्मी भी है। उसके संक्रमण की पुष्टि 24 मई की देर रात हुई। बताया गया है कि नए मामलों में बेगूसराय सदर (मंडल कारा) का एक, भगवानपुर का पांच, बखरी का तीन व बछवाड़ा प्रखंड का एक व्यक्ति है। डीएम अरविंद वर्मा ने बताया कि अभी तक जांच के लिए कुल 2914 सैंपल भेजे गए हैं। इनमें अभी तक 2867 सैंपल की रिपोर्ट आ गई है। 2719 की रिपोर्ट निगेटिव है जबकि 47 रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सभी पीड़ितों का निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत इलाज शुरू कर उनके ट्रैवल हिस्ट्री तथा कांटेक्ट ट्रेसिंग का काम किया जा रहा है ताकि कांटेक्ट में आए लोगों को चिह्नित कर उनके सैंपल की जांच की जा सके।प्रखंड स्तरीय क्वारंटाइन केंद्रों में वर्तमान में 16306 प्रवासी श्रमिक रह रहे हैं। डीएम ने सभी बीडीओ सीओ और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा है कि क्वारंटाइन केंद्रों पर आवासीय प्रवासी श्रमिकों को निर्धारित प्रावधान के अनुरूप सभी सुविधा उपलब्ध कराएं। उन्हें गुणवत्तापूर्ण भोजन तथा दिन में दो बार दूध, शुद्ध पेयजल, डिग्निटी कीट, मच्छरदानी, चटाई आदि उपलब्ध कराएं। साथ ही केंद्रों की साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन का कार्य करें। केंद्र में प्रत्येक कमरे में केवल दो लोगों को ही रखा जाएगा। सूरत, अहमदाबाद, मुंबई, पुणे, दिल्ली, गाजियाबाद, फरीदाबाद, गुड़गांव, नोएडा, कोलकाता एवं बंगलुरु से आने वाले प्रवासी श्रमिकों को केंद्र पर ही आइसोलेशन में रखा जाएगा एवं इसे किसी अन्य राज्य व शहरों से आए लोगों के साथ किसी भी परिस्थिति में मिक्स नहीं किया जाएगा। उपर्युक्त शहरों को छोड़कर अन्य जगहों से आने वाले प्रवासियों को होम क्वारंटाइन में ही रखने का आदेश है। इस क्रम में होम क्वारंटाइन में गए प्रवासियों की प्रतिदिन हेल्थ स्क्रीनिंग की जाएगी। सिविल सर्जन को पल्स पोलियो कार्यक्रम की तर्ज पर होम क्वारंटाइन में आवासीय प्रवासियों की हेल्थ स्क्रीनिंग के संबंध में सभी आवश्यक कार्य योजना तैयार करने का आदेश दिया गया है। ताकि प्रवासी श्रमिकों की हेल्थ स्क्रीनिंग का कार्य शुरू किया जा सके।भगवानपुर में एक साथ पांच प्रवासी मिले कोरोना पॉजिटिवभगवानपुर। निज संवाददाताप्रखण्ड मुख्यालय के निरीक्षण भवन स्थित आइसोलेशन वार्ड में रह रहे पांच प्रवासी की सोमवार को एक साथ कोरोना पॉजिटिव रिपार्ट मिलने से हड़कम्प मच गया। सभी को प्रशासन की ओर से आइसोलेशन के लिए जिला भेज दिया गया है। स्थानीय प्रशासन इस मामले में कुछ भी बताने से परहेज कर रहा है। सूत्रों के अनुसार पॉजिटिव मरीज में दो महिला व तीन पुरुष शामिल हैं। इसमें 41 वर्षीय पुरुष, 39 वर्षीया महिला, 18 वर्षीय पुरुष, 15 वर्षीया किशोरी व 10 वर्षीय किशोर शामिल हैं। सबों की ट्रेवल हिस्ट्री हरियाणा के गुड़गांव की बताई जाती है। बताया जाता है कि उक्त लोग शुक्रवार को मिले एक कोरोना पॉजिटिव मरीज के सम्पर्क में भी आया था। प्रखण्ड क्षेत्र में अब तक कुल 11 प्रवासी पॉजिटिव आ चुके हैं। उनका इलाज जिला मुख्यालय स्थित आइसोलेशन वार्ड में चल रहा है। विदित हो कि रविवार को मुम्बई से लौटे 50 वर्षीय पुरुष व शुक्रवार को भी हरियाणा के गुड़गांव से ही लौटे 17 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इसके पूर्व बुधवार को भी दो प्रवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। पिछले सप्ताह भी एक महिला व एक पुरुष की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस तरह भगवानपुर प्रखण्ड क्षेत्र में अब तक 11 प्रवासी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।बखरी में कोरोना संक्रमित तीन मरीज मिले बखरी। निज संवाददाताइलाके में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है। सोमवार को भी कोरोना पॉजिटिव के तीन नए मामले सामने आए हैं। वहीं रविवार को भी तीन मामले सामने आए हैं। अब यहां कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 16 हो गई है। हालांकि अब तक जो भी मरीज मिले हैं वे सभी क्वारंटाइन सेंटर से ही हैं। एसडीओ अनिल कुमार ने बताया कि तीनों कोरोना पॉजिटिव कुछ दिन पहले वेस्ट बंगाल से आए हुए थे। इन्हें घाघड़ा क्वारंटाइन सेंटर में रखा गया। जांच रिपोर्ट रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इलाज के लिए बेगूसराय आइसोलेशन केंद्र में भेजा गया है। इलाके में लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में हो रही वृद्धि से आमलोगों की चिंताएं बढ़ रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें