Hindi Newsबिहार न्यूज़Begged two three times comes together now there is no reason Nitish admitted his mistake Tejashwi also got angry

गिड़गिड़ाए... दो-तीन बार कल्याण कर दिए, अब कोई मतलब नहीं; नीतीश ने गलती मानी तो तेजस्वी भी तने

तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा बयान दिया है। उन्होने कहा कि ब उन लोगों को महागठबंधन में वापस आने की तड़प उठती है तो गिड़गिड़ाकर पैर पकड़ लेते हैं, कि हमको ले लीजिए। दो-तीन बार हम लोगों ने कल्याण कर दिया है। अब कोई मतलब नहीं है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, पटनाMon, 9 Sep 2024 03:35 PM
share Share

नेता प्रतिपक्ष और पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने सीएम नीतीश कुमार पर बड़ा हमला बोला है। पटन एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होने कहा कि जब उन लोगों को महागठबंधन में वापस आने की तड़प उठती है तो गिड़गिड़ाकर पैर पकड़ लेते हैं, कि हमको ले लीजिए। दो-तीन बार हम लोगों ने कल्याण कर दिया है, बचा दिया है उन लोगों को, लेकिन अब कोई मतलब नहीं है उन लोगों को वापस लेने का। कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। अब कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। छोड़िए अब हम उनके बारे में क्या बताएं, कोई मतलब नहीं है उन लोगों के आने-जाने का।

वहीं नीतीश के मंत्री अशोक चौधरी के उस बयान का भी जवाब दिया। जिसमें उन्होने कहा था कि आरजेडी के लोगो उनके संपर्क में हैं। जिस पर प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी ने कहा कि अशोक चौधरी बीजेपी के टच में हैं। वहीं बिहार की कानून व्यवस्था और बीजेपी नेता की हत्या के मामले पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक बार फिर से नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री को लॉ एंड ऑर्डर से कोई मतलब नहीं रह गया है। वो सिर्फ इधर-उधर करते हैं। कोई खबर भी उन्हें नहीं रहती है। राज्य में अपराधियों को सत्ता का संरक्षण प्राप्त है। वहीं पूर्व विधायक और बाहुबली अनंत सिंह से उनके गांव में सीएम नीतीश की मुलाकात पर भी निशाना साधा।

तेजस्वी यादव ने कहा कि बिहार में लगातार अपराध बढ़ रहा है। नीतीश को लॉ एंड ऑर्डर से कोई मतलब नहीं रह गया है। वो इधर-उधर करते हैं, न ही वो जनप्रतिनिधि से मिलते हैं, न ही जनता से बात करते हैं। पूरी तरह से अधिकारियों के बीच में रहते हैं। उन्हें कोई खबर नहीं रहती है। ये बात बड़ी दुखद है, जिस तरह से बिहार में अपराध बढ़ता जा रहा है। कानून व्यवस्था बिगड़ती जा रही है। अपराधी घर में घुसकर गोली मार दे रहे हैं। ये स्थिति बनी हुई है।

नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पहले जब हम लोगों के साथ थे, तो जिन लोगों को ये अपराधी कहते थे। अब वो जेल से बाहर आकर सीएम आवास मिलने गए। उनके साथ कितने लोग गए थे, जो पुलिस के हत्यारे लोग थे। जो सीएम हाउस में घुसे हुए थे। ये तो स्थिति बनी हुई है, पूरे बिहार में कोई ऐसा जिला नहीं जहां हत्या, लूट, रेप किडनैंपिग, डकैती और बैंक लूट की घटनाएं न हो रही हों। मुख्यमंत्री खुद में मस्त रहते हैं, इधर-उधर करते हैं फिर पस्त हो जाते हैं, अपराध पर सरकार खामोश क्यों?

नीतीश के अनंत सिंह के गांव जाने के सवाल पर तेजस्वी ने कहा कि कहीं भी जाएं मुख्यमंत्री हैं। जहां हत्या हो रही है, वहां तो जाते नहीं है। बिहार में अपराधियों को संरक्षण दिया जा रहा है। अपराधी पूरी तरह मस्त हैं। उनको पुलिस का भय नहीं रह गया है। जब तक निष्पक्षता से पुलिस अधिकारियों का ट्रांसफर पोस्टिंग नहीं होगी। अच्छे काम करने वालों को जब तक अच्छी जगह नहीं लांएंगे,तब तक अपराध पर लगाम कैसे लगेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें