Hindi Newsबिहार न्यूज़BARC will investigate 50 grams of californium recovered in Bihar its value is estimated at Rs 850 crore

बिहार में बरामद 50 ग्राम कैलिफोर्नियम की BARC करेगी जांच, 850 करोड़ आंकी जा रही कीमत

बिहार में बरामद 50 ग्राम कैलिफोर्नियम की जांच करने के लिए मुंबई से भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र की टीम गोपालगंज पहुंची है। टीम जब्त पदार्थ की वैज्ञानिक जांच कर पता लगायेगी कि यह वास्तव में कैलिफोर्नियम है या नहीं? गोपालगंज एसपी ने बताया कि कैलिफोर्नियम होने की पुष्टि दूसरे स्रोत से भी नहीं हो सकी है।

sandeep हिन्दुस्तानSat, 10 Aug 2024 05:05 PM
share Share

यूपी-बिहार सीमा के बलथरी चेकपोस्ट पर शुक्रवार को बरामद किए गए महंगे रेडियोएक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम की जांच भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क), मुंबई के वैज्ञानिकों की टीम करेगी। मुंबई से टीम शनिवार की शाम गोपालगंज पहुंच गई। यह टीम जब्त पदार्थ की वैज्ञानिक जांच कर पता लगायेगी कि यह वास्तव में कैलिफोर्नियम है या नहीं? आरक्षी अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने बताया कि कैलिफोर्नियम के साथ गिरफ्तार यूपी के कुशीनगर के परसौनी बुजुर्ग गांव के तस्कर छोटेलाल प्रसाद, लाइनर गोपालगंज शहर के कौशल्या चौक निवासी चंदन कुमार एवं जिले के महम्मदपुर थाने के कुशहर मठिया गांव के चंदन राम से पुलिस की टीम लगातार पूछताछ कर रही है।

पुलिस आरोपितों से पूछताछ में मिले इनपुट के आधार पर यूपी के कुशीनगर और गुजरात पुलिस से संपर्क कर कैलिफोर्नियम के स्रोत का पता करने में जुटी है। पूछताछ में तस्कर छोटेलाल प्रसाद ने कैलिफोर्नियम आपूर्ति करने वाले शख्स का नाम भी बताया है। इधर, यूपी पुलिस से गोपालगंज पुलिस को सूचना मिली है कि छोटेलाल प्रसाद पर पहले से कोई आपराधिक मामला स्थानीय थाने में दर्ज नहीं है। अन्य थानों से उसके आपराधिक इतिहास के बारे में पता लगाया जा रहा है।

वैसे, चंदन शराब तस्करी में एक बार पकड़ा गया था। दोनों लाइनरों का सीवान के जेल में बंद किसी बदमाश से भी कनेक्शन का पता पुलिस को चला है। जेल में बंद बदमाश ने ही सीवान में किसी शख्स से कैलिफोर्नियम बेचने की डील की थी। पुलिस उक्त बदमाश को रिमांड पर ले सकती है। पुलिस ने कैलिफोर्नियम के साथ गिरफ्तार किए गए तस्करों से जब्त किए चार मोबाइल के कॉल डिटेल्स को खंगाल रही है। गोपालगंज के एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि अभी बरामद पदार्थ के कैलिफोर्नियम होने की पुष्टि दूसरे स्रोत से भी नहीं हो सकी है। जांच में अगर कैलिफोर्नियम होने की पुष्टि होती है तो अनुसंधान के दायरे को बढ़ाया जाएगा। गुजरात भी पुलिस की स्पेशल टीम भेजी जाएगी।

ये भी पढ़े:बिहार-यूपी बॉर्डर से 50 ग्राम कैलिफोर्नियम जब्त, कीमत जानकर हिल जाएंगे

आपको बता दें बल्थरी चेकपोस्ट पर वाहन जांच के दौरान 50 ग्राम कीमती रेडियो एक्टिव पदार्थ कैलिफोर्नियम जब्त किया गया है जिसकी कीमत लगभग 850 करोड़ रुपए बताई जा रही है। इसके साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। जानकारी के मुताबिक 1 ग्राम कैलीफोर्निएम की कीमत करीब 17 करोड़। जब्त कैलिफोर्नियम की कीमत करीब 850 करोड़ रुपए आंकी जा रही। इसका उपयोग न्यूक्लियर पावर के उत्पादन और ब्रेन कैंसर के इलाज में किया जाता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें