ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाकुएं पर स्नान करने के दौरान युवक का फिसला पैर, मौत

कुएं पर स्नान करने के दौरान युवक का फिसला पैर, मौत

आनंदपुर ओपी क्षेत्र के दक्षिणी वारणे पंचायत के मंझली गांव में सोमवार को एक युवक की मौत कुएं में गिर जाने की वजह से हो गई। सुबह के दस बजे बालदेव दास का इकलौता पुत्र हुरो दास (20) स्नान करने कुएं पर...

कुएं पर स्नान करने के दौरान युवक का फिसला पैर, मौत
हिन्दुस्तान टीम,बांकाTue, 01 Aug 2017 01:00 AM
ऐप पर पढ़ें

आनंदपुर ओपी क्षेत्र के दक्षिणी वारणे पंचायत के मंझली गांव में सोमवार को एक युवक की मौत कुएं में गिर जाने की वजह से हो गई। सुबह के दस बजे बालदेव दास का इकलौता पुत्र हुरो दास (20) स्नान करने कुएं पर गया, जहां पैर फिसलने की वजह से वह कुएं में जा गिरा। इस कारण उसकी मौत हो गई। स्नान को गए युवक देर तक घर जब नहीं आया तो, उसके माता-पिता व पत्नी उसे खोजने निकल पड़े। खोजबीन के दौरान जब कुएं पर गए तो देखा बाल्टी व रस्सी कुएं में गया देख शक हुआ। तब जाकर परिजनों ने शोर मचाना शुरू कर दिया। परिजनों की शोर सुन ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी, तब जाकर ग्रामीणों ने युवक के शव को बाहर निकाला। मालूम हो कि हुरो की शादी छह माह पूर्व दक्षिणी वारणे पंचायत के अमजोरा गांव में अनिता देवी के साथ हुई थी। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व मुखिया अशरफी यादव, जिला मुखिया संघ के अध्यक्ष सह वारणे पंचायत के मुखिया प्रो. सुरेश यादव पीड़ित परिवार से मिल कर सांत्वना दिया। मृतक की मां दुलारी देवी पत्नी अनिता देवी का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संबंध में ओपी अध्यक्ष धीरेन्द्र कुमार से पूछने पर बताया कि मृतक के परिवार वालों से घटना की कोई सूचना प्राप्त नहीं हुई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें