ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाशंंभूगंज में जहरीला पदार्थ खाकर युवक ने की खुदकुशी

शंंभूगंज में जहरीला पदार्थ खाकर युवक ने की खुदकुशी

शंंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के रामचुआ पंचायत स्थित बड़ी खजूरी गांव के युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जीवन की इहलीला समाप्त कर...

शंंभूगंज में जहरीला पदार्थ खाकर युवक ने की खुदकुशी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बांकाWed, 01 Apr 2020 12:35 AM
ऐप पर पढ़ें

शंभूगंज (बांका)। एक संवाददाता

शंंभूगंज प्रखंड क्षेत्र के रामचुआ पंचायत स्थित बड़ी खजूरी गांव के युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जीवन की इहलीला समाप्त कर ली। मृतक मिथुन कुमार (25) है। घटना के कारण का अभी सही पता नहीं चल सका है। परिजनों द्वारा दी गई सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया है। घटना के बाद घर में कोहराम मच गया है। गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक की मां सुधा देवी सहित अन्य ने बताया कि मिथुन रात में भोजन कर घर के कमरे में आराम करने चला गया। सुबह होने के काफी देर तक नहीं जगने पर घर वालों ने दरवाजा खटखटाया। काफी देर तक दरवाजा खटखटाने के बाद भी अंदर से कुछ आवाज नहीं आयी। उसके बाद परिजनों ने दरबाजे की कुंडी तोड़ कर कमरे के अंदर प्रवेश किया। मिथुन के मुंह से झाग निकलते देख घर के लोग दंग रह गए और दहाड़ मारकर रोने लगे। रोने की आवाज सुनकर गांव के अन्य लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में अस्पताल ले जाने की तैयारी करने लगे। इस बीच गांव के ही एक चिकित्सक ने मिथुन के मौत होने की पुष्टि कर दी। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। घटना के बाद गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होने लगी। मृतक अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा और दुलारा था। बड़ा भाई रंजीत कुमार एवं संजीत कुमार घर पर ही खेती किसानी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं। गांव में अपने भाई के साथ काम में हाथ बंटाने के अलावा मिथुन रोजी रोजगार के लिए बाहर भी जाते रहते थे। जबकि कोरोना वायरस के खौफ ने रोजी रोटी पर भी पानी फेर दिया है। मिथुन के आत्महत्या से गांव के लोग स्तब्ध हैं। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। फिलहाल मृतक की मां सुधा देवी के बयान पर यूडी केस दर्ज कराया गया है। इस बाबत थाना प्रभारी ने बताया कि यूडी केस कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें