शराबी युवक ने पेट्रोल छिड़ककर की आत्महत्या की कोशिश, 80 प्रतिशत झुलसा
चान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधिचान्दन (बांका)। निज प्रतिनिधि चान्दन थाना क्षेत्र के चांदन पंचायत अंतर्गत नावाडीह गांव में सोमवार दोपहर एक युवक ने अप

चान्दन (बांका), निज प्रतिनिधि। चान्दन थाना क्षेत्र के चांदन पंचायत अंतर्गत नावाडीह गांव में सोमवार दोपहर एक युवक ने अपने शरीर पर पेट्रोल छिड़ककर आत्महत्या करने का प्रयास किया। घटना में वह गंभीर रूप से झुलस गया। सूचना मिलते ही चांदन थाना की 112 पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्वजनों की मदद से युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदन में भर्ती कराया। जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. आशीष कुमार, डॉ. शशिकांत कुमार और डॉ. प्रीति कुमारी ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल देवघर रेफर कर दिया।घायल युवक की पहचान नावाडीह निवासी कालेश्वर तुरी के पुत्र गुड्डू तुरी (उम्र लगभग 30 वर्ष) के रूप में हुई है।
बताया जाता है कि वह रविवार से लगातार शराब के नशे में पत्नी और बच्चों के साथ गाली-गलौज व मारपीट कर रहा था। इसकी जानकारी उसकी पत्नी ने अपने मायके वालों को दी। सोमवार को जब मायके वाले पहुंचे तो उनके सामने भी उसने पत्नी से मारपीट की। इसकी सूचना पर स्वजनो ने चांदन थाना को खबर दी। पुलिस टीम के पहुंचने से पहले ही गुड्डू घर से फरार हो गया और कुछ ही देर बाद उसने पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया। घटना की पुष्टि करते हुए प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि युवक करीब 80 प्रतिशत तक झुलस गया है और उसकी हालत बेहद चिंताजनक बनी हुई है। इस संबंध में इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष श्रीकांत भारती ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर छानबीन कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




