Hindi NewsBihar NewsBanka NewsViolent Clash in Telangwa Village Two Injured in Old Dispute
मारपीट में मां-बेटा जख्मी

मारपीट में मां-बेटा जख्मी

संक्षेप: कटोरिया थाना क्षेत्र के तेलंगवा गांव में पुराने विवाद के चलते रविवार रात मारपीट हुई। राजेश यादव और उसकी मां बजिया देवी जख्मी हो गए। दोनों का प्राथमिक उपचार अस्पताल में किया गया। राजेश ने आरोपी प्रदीप...

Tue, 29 July 2025 04:39 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बांका
share Share
Follow Us on

कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। कटोरिया थाना क्षेत्र के तेलंगवा गांव में रविवार रात पुराने विवाद को लेकर मारपीट का मामला सामने आया है। घटना में गांव के राजेश यादव एवं उसकी मां बजिया देवी जख्मी हो गई। जख्मी दोनों का प्राथमिक उपचार रेफरल अस्पताल में कराया गया। घटना को लेकर जख्मी राजेश यादव द्वारा सोमवार को कटोरिया थाना में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। जिसमें गांव के ही प्रदीप यादव एवं अंकित यादव को नामजद बनाया गया है। आवेदक ने बताया है कि रविवार रात वह डाक बम में गए अपने परिजन से मिलने के लिए अपनी मैजिक गाड़ी को घर के पास घूमा रहा था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

इसी दौरान नामजद दोनों आए तथा गाली गलौज करते हुए लाठी डंडे एवं कुल्हाड़ी से मारपीट शुरू कर दी। हल्ला सुनकर आवेदक की मां बचाने आई तो नामजद दोनों ने उसके साथ भी मारपीट की। आवेदन में आवेदक ने नामजद दोनों पर जेवर की छिनतई का भी आरोप लगाया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।