ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाअवैध रूप से बिजली जलाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

अवैध रूप से बिजली जलाने का ग्रामीणों ने किया विरोध

ट्रांसफार्मर से दूसरे गांव के दो लोगों द्वारा अवैध तरीके से बिजली उपयोग

अवैध रूप से बिजली जलाने का ग्रामीणों ने किया विरोध
हिन्दुस्तान टीम,बांकाTue, 01 Sep 2020 04:13 AM
ऐप पर पढ़ें

रजौन (बांका) | निज संवाददाता

रजौन प्रखंड के सोहानी गांव के विद्युत ट्रांसफार्मर से दूसरे गांव के दो लोगों द्वारा अवैध तरीके से बिजली उपयोग किए जाने का ग्रामीणों ने पुरजोर विरोध किया है। सोमवार को सुहानी गांव के दर्जनों उपभोक्ताओं ने रजौन स्थित विद्युत अनुमंडल कार्यालय पहुंच कर सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार का घेराव किया और यथाशीघ्र कार्रवाई करने की मांग की। सुहानी गांव के ग्रामीण प्रफुल्ल प्रसाद सिंह, संदीप कुमार सिंह, परमानंद सिंह, रविंद्र प्रसाद साह, राम साह, मृत्युंजय प्रसाद सिंह, अजय कुमार सिंह, दिलीप कुमार सिंह, सुनील साह, दिलीप साह, मनोज चौधरी, नागेंद्र पासवान, फेकू यादव, रंजन कुमार, राकेश यादव सहित दर्जनों ग्रामीणों ने सहायक अभियंता को लिखित आवेदन देकर कहा है कि मोरामा गांव के तुलसी यादव एवं बाबूलाल यादव अवैध तरीके से बांस-बल्ला लगाकर इस विद्युत ट्रांसफार्मर से बिजली का उपयोग कर रहे हैं। सहायक अभियंता जितेंद्र कुमार ने यथाशीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें