ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांका ग्रामीणों ने श्रमदान से छठ घाट बांध का किया निर्माण

ग्रामीणों ने श्रमदान से छठ घाट बांध का किया निर्माण

रजौन (बांका)। रजौन प्रखंड क्षेत्र के लकड़ा-पडघड़ी पंचायत अंतर्गत धर्मायचक के ग्रामीणों ने ग्रामीणों ने श्रमदान से छठ बांध का किया...



ग्रामीणों ने श्रमदान से छठ घाट बांध का किया निर्माण
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,बांकाTue, 12 Jul 2022 01:31 AM
ऐप पर पढ़ें

रजौन (बांका)। रजौन प्रखंड क्षेत्र के लकड़ा-पडघड़ी पंचायत अंतर्गत धर्मायचक के ग्रामीणों ने अपने बुलंद हौसले का परिचय देते हुए श्रमदान से छठ घाट बांध दुरुस्त कर आवागमन के रास्ते खुद बना लिए। इसके कुछ दिनों पूर्व भी ग्रामीणों ने श्रमदान से रास्ते का निर्माण किया था, लेकिन कुछ खामियां रह गई थी। सोमवार को एक बार फिर ग्रामीणों ने श्रमदान कर छठ घाट बांध के निर्माण कार्य को पूरा कर लिया। ग्रामीणों की एकजुटता व बुलंद हौसला आसपास के ग्रामीणों के लिए भी प्रेरणा स्त्रोत बन गई है। ग्रामीणों ने बताया कि सरकारी योजनाओं से बांध की मरम्मत को लेकर जनप्रतिनिधियों सहित विभाग को आवेदन भी दिया गया था, लेकिन कोई पहल नहीं हुआ तो ग्रामीणों ने इसके निर्माण की खुद बीड़ा उठा ली। श्रमदान कार्य में सिकंदर प्रसाद सिंह, योगेंद्र प्रसाद सिंह, शंकर सिंह, अरुण सिंह, रूपेश कुमार सिंह, सुमित कुमार सिंह, सत्यम शर्मा, पप्पू शर्मा, पंकज शर्मा, मोती शर्मा, अर्जुन शर्मा, मखरू शर्मा, घुटरी शर्मा, बबलू ठाकुर, घुटेश्वर ठाकुर, भोली ठाकुर, कुमोद ठाकुर, छट्ठू ठाकुर, गनौरी यादव, लखन यादव, रुदो यादव, रणजीत यादव आदि ने सहयोग किया।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें