ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकापंचायत समिति की बैठक के दौरान हंगामा

पंचायत समिति की बैठक के दौरान हंगामा

शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना सहित अन्य योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर प्रमुख सदन से बाहर...

पंचायत समिति की बैठक के दौरान हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,बांकाThu, 09 Jul 2020 11:24 PM
ऐप पर पढ़ें

शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना सहित अन्य योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर प्रमुख सदन से बाहर निकली अधिकारी के आश्वासन के बाद शुरू हुई बैठक

बाराहाट (बांका)। निज प्रतिनिधि

पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गुरुवार को प्रखंड सभागार में प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित की गई। बैठक आरंभ होते ही प्रमुख ने हमलावर रुख अख्तियार करते हुए सर्वप्रथम सदन में मौजूद बीडीओ से पूर्व की बैठक में लिए गए प्रस्ताव पर कोई कार्रवाई नहीं करने की वर्तमान स्थिति से सदन को अवगत कराया। साथ साथ प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना की सूची सदन पटल पर रखने की बात कही। जिस पर बीडीओ ने प्रखंड प्रमुख से अगली बैठक में संबंधित दस्तावेज पेश करने की बात कही। इतना सुनते ही प्रमुख खुशबू कुमारी भड़क उठी और उन्होंने अधिकारी को जमकर खरी-खोटी सुनाई। प्रमुख का आरोप था कि दिसंबर 2019-20 से ही प्रखंड क्षेत्र के प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों एवं शौचालय के लाभुकों की सूची मांगे जाने के बावजूद वर्तमान समय में भी सदन के समक्ष सूची उपलब्ध नहीं कराई जा सकी है। इतना ही नहीं प्रखंड मुख्यालय के सौंदर्यीकरण की बात भी अधिकारी द्वारा नहीं सुनी जाती है। क्षेत्र में मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत संचालित जल नल योजना में जमकर लूट हो रही है। जिसको लेकर बार-बार अधिकारी से जांच किए जाने की मांग भी अनसुनी की जा रही है। उन्होंने बैठक के दौरान अपने अधीनस्थ सभी पंचायत समिति सदस्य से मामले पर उनका मंतव्य जाना। जिस पर सभी पंचायत समिति सदस्य एवं 15 पंचायत के मौजूद मुखिया एक सुर से प्रखंड प्रमुख के सुर में सुर मिलाया और मामले पर अधिकारी का पक्ष जानने का प्रयास किया। इस दौरान बीडीओ ने सदन को आश्वस्त किया कि वह शीघ्र ही मामले को सदन के सामने लाएंगे लेकिन प्रखंड प्रमुख वर्तमान समय में सूची उपलब्ध कराए जाने की मांग पर अड़ी रही। उसके बाद वह सदन से अपने पंचायत समिति सदस्यों के साथ उठकर अपने चेंबर मे चली गई। हालांकि सदन में अधिकारियों का जमावड़ा लगा रहा और काफी देर तक मामले को सुलझाने का प्रयास होता रहा।प्रमुख ने सदस्यों के साथ की बैठकसदन से बाहर निकलने के बाद प्रखंड प्रमुख ने अपने चेंबर में सभी पंचायत समिति सदस्यों एवं क्षेत्र के मुखिया प्रतिनिधियों के साथ एक आपात बैठक की। जिसमें आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया जाने लगा। इस दौरान बीडीओ शशिभूषण साहू एवं अन्य अधिकारियों ने मामला बिगड़ता देख अपने कुछ विश्वासी लोगों को जनप्रतिनिधियों से मिलने के लिए भेजा। जिसके बाद कई दौर की बातचीत के बाद कुछ मामले पर सहमति बनने के उपरांत बैठक फिर से आरंभ हुई। शुरू हुई बैठक में सर्वप्रथम खड़हरा पंचायत के मुखिया काशीनाथ चौधरी ने राशन कार्डधारकों को डीलरों द्वारा राशन उपलब्ध नहीं कराने का मुद्दा जोर-शोर से उठाया। जिस पर संबंधित अधिकारी ने उन्हें हर संभव समस्या के निदान का भरोसा दिलाया। कहते हैं प्रमुखगुरुवार को आयोजित पंचायत समिति की बैठक के दौरान हंगामे और उसके बाद बैठक से बाहर चले जाने के मामले में प्रखंड प्रमुख खुशबू कुमारी ने बताया कि पूर्व की बैठक के दौरान शौचालय के लाभुकों एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों एवं क्षेत्र में संचालित मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के कार्य प्रगति की सूची बीडीओ से मांगी गई थी। अधिकारी द्वारा इस मामले में टालमटोल की नीति अपनाई जा रही थी। जिसको लेकर गुरुवार की बैठक से बाहर चली गई थी बाद में अधिकारी द्वारा मामले पर शीघ्र ही संबंधित रिपोर्ट देने की बात पर बैठक पुन: आरंभ हुई।कहते है बीडीओ इस पूरे मामले पर बीडीओ शशि भूषण साहू ने बताया कि कुछ मामलों पर गुरुवार की बैठक में सदन में गतिरोध उत्पन्न हुआ था। आपसी तालमेल से उत्पन्न गतिरोध को समाप्त कर लिया गया है और काफी सौहार्दपूर्ण वातावरण में आगे की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिप सदस्य विजय किशोर सिंह, उप प्रमुख आशुतोष कुमार, प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी विनय कुमार, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी अरुण कुमार राय, पशु चिकित्स डॉ. अमन कुमार, बीईओ तारकेश्वर, बीसीओ रणधीर कुमार सिंह सहित सभी पंचायत के मुखिया एवं पंचायत समिति सदस्य इस मौके पर मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें