ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकाखुले आसमान के नीचे रात गुजरेगी अग्निपीड़ितों की

खुले आसमान के नीचे रात गुजरेगी अग्निपीड़ितों की

बभनगांवा पंचायत के पोरांय गांव में शनिवार की रात हुए भीषण अग्निकांड में आठ घरों के तीन दर्जन लोग खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को विवश...

खुले आसमान के नीचे रात गुजरेगी अग्निपीड़ितों की
हिन्दुस्तान टीम,बांकाMon, 20 May 2019 12:35 AM
ऐप पर पढ़ें

बभनगांवा पंचायत के पोरांय गांव में शनिवार की रात हुए भीषण अग्निकांड में आठ घरों के तीन दर्जन लोग खुले आसमान के नीचे रात गुजारने को विवश हैं। अगलगी की घटना ने घर के लोगों को सड़क पर ला दिया है। इस अग्निकांड में लोगों को एक बात सोचने पर विवश कर दिया है कि अगर किसी गांव में आग लग जाए तो आग पर काबू पाना संभव नहीं होगा क्योंकि गांव के तमाम हैंडपम्प खराब हैं और कुएं ताल तलैये सूख गये हैं। आग लगने के दो घंटे तक लोगों ने अपने स्तर पर तमाम प्रयास आग पर काबू पाने में किये लेकिन वह सब नाकाम हो गया। गांव में अगर दो चार कुएं होते तो शायद आग बुझ जाती। सबसे बड़ी त्रासदी तो यह है कि महज पांच छह किमी की दूरी पर प्रखंड कार्यालय में तैनात दमकल को गांव पहुंचने में करीब डेढ़ घंटे का वक्त लगा। वार्ड सदस्य प्रकाश पासवान ने बताया कि गांव में एक दर्जन हैंडपम्प हैं और दस कुआं हैं लेकिन दो हैंडपम्प ही चालू हालत में हैं और सभी खराब हैं जबकि सभी कु एं सूखे हैं। स्थानीय बीडीओ को जबकि कई बार खराब पडे़ हैंडपम्प की मरम्मत के लिए आवेदन भी ग्रामीणों ने दिये लेकिन इसे ठीक नहीं कराया गया। काश गांव में कुछ पम्प होते और कुओं में पानी होता तो आग से कम घर तबाह होते। गरीबी रेखा के नीचे जीवन जीने को विवश हो गये हैं। अग्निकांड में शूकर बाडे़ समेत आठ लोगों के आशियाने छीन गये साथ ही उनकी रोजी रोटी का साधन मुर्गी, बकरी, समेत अनाज एवं अन्य सामान जल गये। पीड़ित परिवार के सदस्य पिंटु बाडे,़ लालू बाडे़, लाला देवी, फूलवती देवी, कैली देवी, आनंदी पासवान, विजय मंडल, दशरथ पासवान, प्रमोद मंडल, नकुल मांझी आदि ने कहा कि सरकार हम गरीबों की मदद कब करेगी हमारे सामने खाने के लाले पड़ गये हैं। ग्रामीणों के सहयोग से तिरपाल खरीदकर उसके नीचे दिन गुजार रहे हैं।आग से नकद, अनाज सहित लाखों का नुकसानपंजवारा ( बांका)। हरिपुर गांव में अगलगी में पीड़ित का सारा सामान जलकर राख हो गया। निवासी कैलाश मंडल की पत्नी झालो देवी ने बताया कि वह अपने बच्चे के स्कूल एवं हॉस्टल फीस के लिए 15 हजार रुपये नकद बैंक से निकाल कर घर में रखी थी, जो जलकर खाक हो गया। इसके अलावा चांदी का जेवर पायल, बाला एवं बर्तन व घर में रखा सारा अनाज, कपड़ा, चौकी, खाट सहित सब कुछ जलकर इस अग्निकांड में स्वाहा हो गया। वहीं प्रदीप मंडल की पत्नी रेशमी देवी ने बताया कि उसके घर में रखा 10 हजार नकद एवं चांदी के जेवर कपड़े बर्तन व अनाज एवं एक दुधारू गाय झुलस गई है। शालिग्राम मंडल के घर में रखा तीन हजार नकद आधार कार्ड, बैंक पासबुक आदि सहित कई सामान जलकर खाक हो गये। संजीव मंडल की पत्नी कुसमा देवी ने बताया कि उसके घर में रखा चार हजार रुपया नकद एवं फूस के छप्पर में आग पकड़ लेने से जलकर खाक हो गये। इसके अलावा चंदन मंडल एवं लालू मंडल के घर के छप्पर भी आग की चपेट में आ गए थे, लेकिन ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास और तत्परता के कारण इनका आंशिक नुकसान हुआ है। तीनों अग्नि पीड़ित परिवार के पुरुष सदस्य परदेस कमाने बाहर गए हुए थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें