ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार बांकायूको आरसेटी ने मनाया सतर्कता जागरूकता सप्ताह

यूको आरसेटी ने मनाया सतर्कता जागरूकता सप्ताह

जानकारी के अभाव में लोग हो रहे साइबर क्राइम के शिकार : निदेशक

यूको आरसेटी ने मनाया सतर्कता जागरूकता सप्ताह
हिन्दुस्तान टीम,बांकाFri, 18 Oct 2019 12:14 AM
ऐप पर पढ़ें

जानकारी के अभाव में लोग हो रहे साइबर क्राइम के शिकार : निदेशक कार्यशाला आयोजित कर लोगों को दी गई बैंकिंग के तकनीकों की जानकारी

बांका। निज प्रतिनिधि

महानगर और बड़े शहरों के बाद अब छोटे शहरों में भी साइबर क्राइम अपना पांव पसार रहा है। जिससे जिले के एक दर्जन से अधिक लोग इसकी जद में आकर लुट चुके हैं। इससे बचने के लिए लोगों को सतर्क एवं जागरूक किया जाना जरूरी है। उन्हें बैंकिंग सेवा एवं उसके इस्तेमाल की जानकारी होनी जरूरी है। ये बातें यूको आरसेटी के निदेशक अभय कुमार सिंह ने गुरुवार को यूको आरसेटी के सभा भवन में सतर्कता जागरूकता सप्ताह को लेकर आयोजित कार्यशाला में कही। उन्होंने कहा कि आज शहर से लेकर गांव तक के लोग मोबाइल का उपयोग कर रहे हैं। लेकिन वे इसकी तकनीकी जानकारी से महरूम हैं। जिससे क्षेत्र में साइबर क्राइम की जड़ें मजबूत हो रही है। इसके अलावा उन्होंने जिले के विभिन्न क्षेत्रों से आए लोगों को एटीएम कार्ड, ओटीपी, बैंक खाता, एम पासबुक, यूको एम बैंकिंग, भीम एप, यूको पे प्लस एवं बैंक खाते से जुड़ी कई तकनीकी जानकारियां भी दी। मौके पर संस्थान के विद्या नंद सिंह, मिथुन, कुनाल, संतोष, राजकुमार, ब्रजेश, सुमन, हिमांशु एवं पंकज सहित अन्य लोग मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें