जिलानी पथ पर भट्टाचक मंझगाय पुलिया समीप सड़क धंसने से गिट्टी लदा ट्रक पलटा, बाल - बाल बचे चालक व उपचालक, हादसा टला
शंभूगंंज ( बांका ) एक संवाददाता शंभूगंंज ( बांका ) एक संवाददाता तारापुर - खेसर भाया शंभूगंंज के भट्टाचक मंझगाय जिलानी मुख्य पथ पर पुलिया के स

शंभूगंज (बांका), एक संवाददाता। तारापुर-खेसर भाया शंभूगंज के भट्टाचक मंझगाय जिलानी मुख्य पथ पर पुलिया के समीप सड़क धंसने से गिट्टी लदा ट्रक ने पलटी मार दी। जिसमें चालक व उपचालक बाल-बाल बच निकले। घटना रविवार की सुबह करीब आठ बजे हुई। घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा ट्रक में फंसे चालक को गाड़ी का शीशा तोड़कर बाहर निकालने का काम किया। घटना में ट्रक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए। जख्मी चालक बंगाल के मोहम्मद रूस्तम बताया जा रहा है। स्थानीय लोगों के मदद से जख्मी चालक का इलाज नजदीक क्लिनिक में कराया गया। ग्रामीणों ने बताया कि उक्त जगह विद्युत का एक पोल भी धाराशाई हो गया।
जिससे सुबह-सुबह एक बहुत बड़ा हादसा टल गया। अन्यथा उक्त जगह सड़क किनारे बसे लोगों को भी काफी नुकसान हो सकता था। लेकिन संयोगवश एक बड़ा हादसा टल गया तो ग्रामीणों ने राहत की सांसें ली। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस प्रशासन ने ट्रक को जब्त कर स्थिति का जायजा लिया। चालक का हाल जाना। ग्रामीणों ने बताया कि सुबह गिट्टी से लदा ट्रक तारापुर की तरफ जा रही थी। जहां उक्त जगह पुलिया समीप विपरीत दिशा से आ रही ट्रैक्टर को पास कराने में ट्रक का चक्का सड़क किनारे धंसकर असंतुलित हो गया। जिससे ट्रक करीब चार फीट गड्डे में पलट गई। ग्रामीणों ने बताया कि संवेदक द्वारा पथ का निर्माण कार्य किया जा रहा है। बरसात ऋतु में काम में शिथिलता आई है। आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि सड़क के दोनों तरफ ठोस मिट्टी नहीं भरने से अक्सर हादसा हो रही है। जिसमें स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण कंपनी को ध्यान देने की जरूरत पर बल प्रदान किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




