Hindi NewsBihar NewsBanka NewsTree Plantation at Jethaurnath Temple by MLA Jayant Raj Kushwaha
जेठौरनाथ मंदिर परिसर में मंत्री ने किया वृक्षारोपण

जेठौरनाथ मंदिर परिसर में मंत्री ने किया वृक्षारोपण

संक्षेप: अमरपुर (बांका), निज संवाददाता|अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड के सुप्रसिद्ध जेठौरनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को रूद्राक्ष समेत अन्य पेड़ों के

Sun, 7 Sep 2025 03:50 AMNewswrap हिन्दुस्तान, बांका
share Share
Follow Us on

अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर प्रखंड के सुप्रसिद्ध जेठौरनाथ मंदिर परिसर में शनिवार को रूद्राक्ष समेत अन्य पेड़ों के पौधे लगाए गए। अमरपुर के विधायक सह भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने मंदिर परिसर में रूद्राक्ष के दो पेड़, चंदन के छह पेड़ के अलावा बेल, कचनार, पीपल एवं बरगद के कुल 15 पेड़ लगाए। उन्होंने कहा कि शिव मंदिर के प्रांगण में इन वृक्षों का काफी महत्व है तथा इन पेड़ों के लग जाने से यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पूजा करने में काफी सुविधा होगी। उन्होंने कहा कि वृक्षारोपण से पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी क्षेत्र के लोगों को दिया गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

ग्लोबल वार्मिंग में वृक्षारोपण आवश्यक है। मालूम हो कि शुक्रवार को मंत्री द्वारा मंदिर में महारूद्राभिषेक, महाआरती, एवं भस्म आरती का भव्य आयोजन कराया गया था। इस कार्यक्रम में वृक्षारोपण भी शामिल था लेकिन समयाभाव के कारण यह नहीं हो सका था। शनिवार की शाम में मंत्री ने मंदिर परिसर में वृक्षारोपण किया। इस दौरान उनकी पत्नी के अलावा शिव प्रसाद मंडल, युवा जदयू के जिलाध्यक्ष नीरज कुमार, युवा जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष कुमार, प्रशांत कापरी, प्रखंड अध्यक्ष विमल सिंह, सुदीन कापरी, जयराम यादव समेत अनेक लोग उपस्थित थे।