Tragic Road Accident Claims Life of Lawyer Vivekanand Singh in Banka बांका : चुटिया मोड के समीप बाइक सवार वकील की सड़क दुर्घटना में मौत, Banka Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBanka NewsTragic Road Accident Claims Life of Lawyer Vivekanand Singh in Banka

बांका : चुटिया मोड के समीप बाइक सवार वकील की सड़क दुर्घटना में मौत

रविवार शाम बांका में चुटिया मोड के पास सड़क दुर्घटना में 42 वर्षीय अधिवक्ता विवेकानंद सिंह की मौत हो गई। बाइक सवार विवेकानंद को एक अज्ञात वाहन ने ठोकर मारी, जिससे उनकी बाइक ट्रक से टकरा गई। घटना के...

Newswrap हिन्दुस्तान, बांकाMon, 8 Sep 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
बांका : चुटिया मोड के समीप बाइक सवार वकील की सड़क दुर्घटना में मौत

बांका, निज संवाददाता। रविवार देर शाम बांका थाना क्षेत्र के चुटिया मोड के समीप सड़क दुर्घटना के एक हादसे में एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई।मृत व्यक्ति की पहचान शहर के बाबूटोला मुहल्ले के रहने वाले 42 वर्षीय विवेकानंद सिंह के रूप में हुई है,जो पेशे से बांका सिविल कोर्ट के अधिवक्ता हैं। घटनास्थल के समीप के स्थानीय लोगों ने बताया कि वे कटेली मोड की ओर से बांका आ रहे थे तभी चुटिया मोड के समीप एक अज्ञात वाहन के द्वारा पीछे से ठोकर लगने पर सामने खड़े ट्रक में पीछे से धक्का मार दिया और जोरदार टक्कर रहने के कारण मौके पर ही गिरने से उनका सिर फटकर मौत हो गया।मृतक

विवेकानंद सिंह अपने तीन भाइयों में सबसे छोटे थे।इनका पैतृक मकान भित्तिया के कठडांड गांव है,जबकि इनका ससुराल बांका थाना के सादपुर गांव में है।घटना की जानकारी मिलते ही काफी संख्या में इनके शुभचिंतक और आसपास रहने वाले रिश्तेदारों की भीड़ सदर अस्पताल में जुटने लगी।मामले की जानकारी बांका पुलिस को मिलते ही बांका थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर राकेश कुमार सदल बल सदर अस्पताल पहुंचे और शोकाकुल परिजनों को ढांढस देते हुए शव का पंचनामा कराने के लिए तैयार कराया ताकि पोस्टमार्टम हेतु शव को भेजा जा सके।घटना की जानकारी मिलने पर अस्पताल पहुंची मृत वकील की पत्नी दहाड़ मारकर रो रही थी। मृतक काफी मिलनसार और मृदुभाषी स्वभाव के जानेमाने अधिवक्ता थे।जो अपने पीछे एक पुत्र और एक पुत्री समेत भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।