कर्मा-धर्मा पर्व को लेकर तालाब में स्नान करने गई किशोरी की डूबने से मौत
डूब रही अन्य पांच बच्चियों को ग्रामीणों ने बचाया, रजौन के सांझा गांव की घटना।डूब रही अन्य पांच बच्चियों को ग्रामीणों ने बचाया, रजौन के सांझा गांव की घ

रजौन(बांका), निज संवाददाता। बुधवार को अंग क्षेत्र के लोक आस्था के पर्व कर्मा-धर्मा को लेकर तालाब में स्नान करने गई एक बच्ची की मौत तालाब में डूबने से हो गई। घटना रजौन थाना क्षेत्र के सांझा गांव की है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है की सांझा गांव की गुड्डू यादव की 15 वर्षीय पुत्री प्रिया कुमारी अपने गांव की सहेलियों के साथ गांव के ही झुरखुरिया पोखर पर स्नान करने गई थी। इस दौरान पांच बच्चियां डूबने लगी, तब तालाब के बाहर खड़ी अन्य बच्चियां गांव जाकर इसकी जानकारी घर वालों को दी। इसके बाद परिजन सहित गांव के लोग तालाब तक पहुंच गए, और तालाब में स्नान कर रही बच्चियों को बचाने के लिए जद्दोजहद शुरू कर दी।
गांव के तैराकों की मदद से तीन बच्चियों को बचा लिया गया, लेकिन प्रिया कुमारी की स्थिति नाजुक रहने के कारण उसे रजौन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन यहां के चिकित्सक ने उक्त बच्ची की मृत घोषित कर दिया। हालांकि तालाब में स्नान कर रही निशु कुमारी, जुली कुमारी, मीनाक्षी कुमारी, सृष्टि कुमारी, नेहा कुमारी, कोमल कुमारी को बचा लिया गया। फिलहाल ये बच्चियां भी दहशत में है। इधर मृत बच्ची के घर में मातम का माहौल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




